
IPL 2025: RCB ने RR को 11 रन से हराया, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 11 रन से हराते हुए अपनी छठी जीत दर्ज की।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में RCB ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 205/5 का स्कोर बनाया।
जवाब में RR की टीम 194/9 का स्कोर ही बना सकी।
आइए मैच के दौरान के शानदार मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।
कोहली
कोहली ने अपने करियर का 60वां अर्धशतक लगाया
विराट कोहली ने पारी का तीसरा ओवर करने आए जोफ्रा आर्चर के खिलाफ लगातार 2 चौके लगाकर अच्छी लय के संकेत दिए। RCB से पारी की शुरुआत करने आए इस दिग्गज बल्लेबाज ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने पडिक्कल के साथ मिलकर 51 गेंदों में 95 रन की साझेदारी की।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कोहली 42 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर आउट हुए।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
60th IPL Fifty for #ViratKohli 👑🙌🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 24, 2025
After powering through the best Powerplay of the season for #RCB, he’s piling on the runs and setting the stage for #RCB's first home win of the season! 💪🏏
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/QeXtGdMkYp#IPLonJioStar 👉 #RCBvRR | LIVE… pic.twitter.com/CN5DXz87Hx
अर्धशतक
पडिक्कल ने छक्का लगाकर पूरा किया अपना अर्धशतक
RCB को 61 रन के कुल स्कोर पर फिलिप सॉल्ट (26) के रूप में पहला झटका लगा था। इसके बाद पडिक्कल बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। उन्होंने विराट कोहली (70) के साथ पारी को आगे बढ़ाया।
उन्होंने कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 95 रन की अहम साझेदारी निभाई। इस दौरान उन्होंने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
वह 37 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें छक्के का वीडियो
50 with a 6️⃣ for#DevduttPadikkal!
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 24, 2025
A knock so great, even #ViratKohli appreciates! 👏
This partnership has thrived for #RCB, can it take them to their first home win of the season at Chinnaswamy?
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/QeXtGdMkYp#IPLonJioStar 👉 #RCBvRR | LIVE… pic.twitter.com/b3CId4Wzd8
भुवनेश्वर
भुवनेश्वर और वैभव के बीच देखने को मिला रोचक मुकाबला
चिन्नास्वामी स्टेडियम में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और युवा वैभव सूर्यवंशी के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला।
पारी का 5वां ओवर भुवनेश्वर करने आए और उनकी पहली गेंद पर सूर्यवंशी ने शानदार छक्का लगाया।
अपनी अगली ही गेंद पर भुवनेश्वर ने इस युवा बल्लेबाज को बोल्ड कर दिया।
बता दें कि सूर्यवंशी ने 10 गेंदों में 16 रन बनाए।
ट्विटर पोस्ट
भुवनेश्वर ने वैभव को किया बोल्ड
Sailing six 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2025
Flying stump ☝
🎥 Watch Bhuvneshwar Kumar 🆚 Vaibhav Suryavanshi in a captivating battle 🤜🤛#RR 72/2 after 6 overs.
Updates ▶ https://t.co/mtgySHgAjc #TATAIPL | #RCBvRR pic.twitter.com/cMVKJGgNtp
जायसवाल
जायसवाल ने पहली गेंद पर जड़ा छक्का
RCB से भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर किया और जायसवाल ने पारी की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया। यह तीसरा ऐसा मौका है, जब उन्होंने पहली गेंद पर छक्का जड़ा है।
वह अपने अर्धशतक से चूक गए। RR की इस सलामी बल्लेबाज ने 19 गेंदों में 49 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हुए।
उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 3 छक्के भी लगाए।
ट्विटर पोस्ट
देखिए जायसवाल का छक्का
What. A. Start! 6️⃣🫨#YashasviJaiswal smokes the very first ball for a SIX!
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 24, 2025
Is this the beginning of a statement knock in #RR’s revenge quest vs #RCB? 👊
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/QeXtGdMkYp#IPLonJioStar 👉 #RCBvRR | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi… pic.twitter.com/hCMGptIjip