
IPL इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 5वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारियों पर नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हराकर लगातर चौथी जीत दर्ज की।
मैच के स्टार केएल राहुल (93*) और ट्रिस्टन स्टब्स (38*) रहे, जिन्होंने 5वें विकेट के लिए 111 रनों की शानदार साझेदारी निभाई।
यह IPL इतिहास में DC के लिए 5वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी के रूप में दर्ज हुई।
आइए IPL में DC की 5वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारियां जानते हैं।
#1
राहुल और स्टब्स - 111* रन बनाम RCB, 2025
RCB के खिलाफ मैच में 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए DC ने 58 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद राहुल और स्टब्स ने पारी को आगे बढ़ाया और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। राहुल ने सिर्फ 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन की शानदार पारी खेली।
इसी तरह स्टब्स 23 गेंदों पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे और दोनों ने 111* रन जोड़े। इससे DC ने 13 गेंद शेष रहते जीत दर्ज कर ली।
#2
डुमिनी और टेलर - 110* बनाम RCB, 2014
DC के लिए 5वें विकेट के लिए अन्य एकमात्र शतकीय साझेदारी IPL 2014 में हुई थी। उस दौरान जेपी डुमिनी और रॉस टेलर ने RCB के खिलाफ 110 रन जोड़े थे।
दिल्ली को 35/4 झटके लग गए थे। उसके बाद डुमिनी ने टेलर के साथ पारी संभाली। डुमिनी 48 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए, जबकि टेलर ने 39 गेंदों में 43* रन बनाए थे।
इससे DC का स्कोर 145/4 पर पहुंचा, लेकिन RCB ने लक्ष्य हासिल कर लिया था।
#3
पंत और स्टब्स - 93 बनाम KKR, 2024
IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 173 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए DC ने महज 33 रन पर 4 झटके लग गए थे।
हालांकि, इसके बाद भी टीम 166 रन तक पहुंचने में सफल रही थी। कप्तान ऋषभ पंत और स्टब्स ने 5वें विकेट के लिए 93 रन जोड़कर हार का अंतर कम किया।
पंत ने 25 गेंदों पर 55 रन बनाए, जबकि स्टब्स ने 32 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली थी।