
IPL के इतिहास में CSK से खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
क्या है खबर?
बीते रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हुए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच में CSK की ओर से आयुष म्हात्रे ने डेब्यू किया।
वह IPL में CSK के लिए खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए।
इस बीच लीग इतिहास में CSK के लिए सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
#1
आयुष म्हात्रे (17 साल और 278 दिन)
17 साल और 278 दिन की उम्र में आयुष अब IPL में CSK का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
इस मुकाबले से पहले यह खिलाड़ी टी-20 क्रिकेट का एक भी मुकाबला में नहीं खेला था।
मैच में वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए और सिर्फ 15 गेंदों का सामना करते हुए 32 रन बना दिए।
उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 213.33 की रही।
#2
अभिनव मुकुंद (18 साल और 139 दिन)
इस मामले में म्हात्रे ने अभिनव मुकुंद का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें कि मुकुंद ने 18 साल और 139 दिन की उम्र में CSK से खेल (IPL 2008 में) चुके थे।
उन्होंने एमए चिदंबरम स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें CSK से सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला था।
इसके बाद अगले सीजन में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से खेलते हुए नजर आए थे।
#3
अंकित राजपूत (19 साल और 123 दिन)
2013 में, भारतीय तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने IPL में CSK के लिए डेब्यू किया था।
19 साल और 123 दिन की उम्र में अंकित ने चेपक में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ पहला मैच खेला था।
इसके बाद उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) से मैच खेले थे।
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 29 IPL मैचों में 24 विकेट लिए हैं।