
IPL 2025: साई सुदर्शन ने इस सीजन में अपना 5वां अर्धशतक लगाया, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 39वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के साई सुदर्शन ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी (52) खेली।
उन्होंने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए मौजूदा सीजन में अपना 5वां और IPL करियर का 11वां अर्धशतक लगाया।
इस बीच उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी निभाई।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
शानदार रही सुदर्शन की पारी
सुदर्शन ने पावरप्ले के दौरान वैभव अरोड़ा के ओवर में 2 बेहतरीन चौके लगाकर अच्छी फॉर्म के संकेत दिए। उन्होंने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की और एक छोर संभाले रखा।
मौजूदा सीजन में अपनी बेहतरीन लय जारी रखते हुए सुदर्शन ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
वह 36 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 52 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
उन्होंने गिल के साथ मिलकर 114 रन की साझेदारी की।
आंकड़े
IPL 2025 में सुदर्शन ने पूरे किए अपने 400 रन
सुदर्शन इस सीजन में 400 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने।
उन्होंने 8 पारियों में 52.12 की औसत और 152.18 की स्ट्राइक रेट के साथ 417 रन बनाए, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं।
IPL करियर में सुदर्शन ने अब तक 33 मुकाबले खेले हैं और इसकी 33 पारियों में 48.36 की औसत और 142.67 की स्ट्राइक रेट से 1,451 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं।