
IPL 2025: RCB ने रोमांचक मुकाबले में RR को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 11 रन से हराते हुए इस सीजन में अपनी छठी जीत दर्ज की।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में RCB ने पहले खेलते हुए 205/5 का स्कोर बनाया।
जवाब में RR की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 194/9 का स्कोर ही बना सकी।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से रहा रोचक मुकाबला
RCB से शीर्षक्रम में विराट कोहली (70) और देवदत्त पडिक्कल (50) ने अर्धशतक लगाए। वहीं, आखिरी ओवरों में जितेश शर्मा ने 10 गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
जवाब में यशस्वी जायसवाल (49) और वैभव सूर्यवंशी (16) ने 52 रन की साझेदारी की।
इसके बाद नितीश राणा (28) और जुरेल (47) ने संघर्ष किया। हालांकि, जोश हेजलवुड ने घातक गेंदबाजी (4/33) करते हुए RCB को जीत दिलाई।
कोहली
कोहली ने मौजूदा सीजन में अपना 5वां अर्धशतक लगाया
कोहली ने पारी का तीसरा ओवर करने आए जोफ्रा आर्चर के खिलाफ लगातार 2 चौके लगाकर अच्छी लय के संकेत दिए। RCB से पारी की शुरुआत करने आए इस दिग्गज बल्लेबाज ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने पडिक्कल के साथ मिलकर 51 गेंदों में 95 रन की साझेदारी की।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कोहली 42 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर आउट हुए।
आंकड़े
चिन्नास्वामी में कोहली ने पूरे किए अपने 3,500 टी-20 रन
कोहली एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने इस घरेलू मैदान पर लगभग 108 मैच की 105 पारियों में 40 की औसत के साथ 3,556 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 113 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 शतक और 26 अर्धशतक भी लगाए हैं।
उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बेंगलुरु में 2,000 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका है।
अर्धशतक
पडिक्कल ने जड़ा अपना 11वां अर्धशतक
RCB को 61 रन के कुल स्कोर पर फिलिप सॉल्ट (26) के रूप में पहला झटका लगा था। इसके बाद पडिक्कल बल्लेबाजी के लिए उतरे थे।
उन्होंने कोहली (70) के साथ पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 95 रन की अहम साझेदारी निभाई।
इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। वह 37 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए।
जायसवाल
जायसवाल ने पारी की पहली गेंद पर जड़ा छक्का
RCB से भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर किया और जायसवाल ने पारी की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया।
यह तीसरा ऐसा मौका है, जब उन्होंने पहली गेंद पर छक्का जड़ा है।
वह अपने अर्धशतक से चूक गए। RR की इस सलामी बल्लेबाज ने 19 गेंदों में 49 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 3 छक्के भी लगाए।
हेजलवुड
हेजलवुड ने चटकाए 4 विकेट
RCB से हेजलवुड सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 8.20 की इकॉनमी रेट से 33 रन देते हुए 4 सफलताएं हासिल की।
उन्होंने जायसवाल, जुरेल, हेटमायर और आर्चर के रूप में प्रमुख विकेट चटकाए। उन्होंने अपने चौथे ओवर के दौरान जुरेल और आर्चर को पवेलियन की राह दिखाई।
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने टी-20 करियर में 150 विकेट भी पूरे किए।
ट्विटर पोस्ट
अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंची RCB
🚨 RCB MOVES TO NO.3 IN THE POINTS TABLE 🚨 pic.twitter.com/8UL8mYwqVp
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 24, 2025