
IPL 2025: कप्तान संंजू सैमसन सहित पूरी राजस्थान रॉयल्स की टीम पर लगा जुर्माना
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 58 रन से जीत मिली। इस हार के बाद RR की टीम को एक और बड़ा झटका लगा।
कप्तान और खिलाड़ियों को दोषी करार पाया गया और सभी पर जुर्माना ठोक दिया गया। ये जुर्माना स्लो ओवर रेट का था।
इस संस्करण में ये दूसरा मौका है जब RR पर जुर्माना लगा है। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
लाखों
खिलाड़ियों पर लगा लाखों का जुर्माना
IPL कोड ऑफ कंडक्ट के तहत कप्तान सैमसन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
जब पहली बार RR की टीम को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था तो उस समय रियान पराग कप्तान थे। उनपर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था।
मैच का हिस्सा रहे बाकी खिलाड़ियों पर 6 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। इनमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल हैं।
BCCI
BCCI ने क्या कहा?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से जारी बयान में कहा गया, "चूंकि यह उनकी (सैमसन) टीम का IPL की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत संस्करण का दूसरा अपराध था जो स्लो ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है। इसलिए सैमसन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर या तो 6 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत जो भी हो जुर्माना लगाया जाएगा।"
मुकाबला
इस तरह रहा था मुकाबला
GT पहले बल्लेबाजी करने उतरी और शुभमन गिल (2) का विकेट जल्दी गिरने के बाद साई सुदर्शन ने 82 रन बनाए। उनके अलावा जोस बटलर (36), शाहरुख खान (36) और राहुल तेवतिया (24*) ने स्कोर 217/6 तक पहुंचाया।
जवाब में RR ने यशस्वी जायसवाल (6) और नितीश राणा (1) के विकेट जल्दी खो दिए। इसके बाद संजू सैमसन (41) और शिमरोन हेटमायर (52) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम 159 रन पर सिमट गई।
प्रसिद्ध कृष्णा सबसे सफल गेंदबाज (3/24) रहे।
अर्धशतक
सुदर्शन का शानदार फॉर्म जारी
सुदर्शन ने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में लगातार 5वीं बार 50+ रन का स्कोर किया है। उन्होंने IPL 2025 में अब तक 5 पारियों में 54.60 की औसत और 151.66 की स्ट्राइक रेट के साथ 273 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं। वह फिलहाल ऑरेंज कैप की दौड़ में दूसरे स्थान पर हैं।
उनसे आगे इस सूची में सिर्फ LSG के निकोलस पूरन हैं।