
IPL 2025: RR बनाम RCB मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 28वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से 13 अप्रैल को होगा।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा। RCB ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं। उसे 3 मैच में जीत और 2 में हार मिली है। RR ने 5 मैच खेले हैं। उसे 2 मैच में जीत और 3 में हार मिली है।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
दोनों के बीच रहती है कांटे की टक्कर
RCB और RR के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 15 मुकाबलों में RCB को जीत मिली है, जबकि 14 मैच RR ने अपने नाम किए हैं। 3 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
IPL 2024 में दोनों के बीच 2 मैच खेले गए थे। पहले मैच को RR ने 4 विकेट और दूसरा मुकाबला उसने 6 विकेट से अपने नाम किया था।
IPL 2023 के दोनों मैच RCB ने जीते थे।
संयोजन
इस संयोजन के साथ उतर सकती है RR
RR को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ हार मिली थी। वह उस हार को भूलाकर जोरदार वापसी करना चाहेगी।
जोफ्रा आर्चर शानदार लय में हैं। वह नई गेंद के साथ विपक्षी बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। RR संजू सैमसन से भी बड़ी पारी की उम्मीद करेगी।
संभावित टीम: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाना, युद्धवीर सिंह चरक और संदीप शर्मा।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी हो सकती है RCB की टीम
RCB को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ हार मिली थी। उस मुकाबले में टीम का शीर्षक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था।
कप्तान रजत पाटीदार और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला एकदम नहीं चल पाया था। ऐसे में उनसे एक अच्छी पारी की उम्मीद होगी।
संभावित टीम: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर
RR: शुभम दुबे, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल और तुषार देशपांडे। RCB: रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, जैकब बेथेल और स्वप्निल सिंह।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजर
IPL 2025 में कोहली ने 5 पारियों में 46.50 की औसत और 146.31 की स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 अर्धशतक लगाया है।
पाटीदार ने भी 5 पारियों में 37.20 की औसत और 145.31 की स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए हैं। सैमसन ने 35.60 की औसत से 178 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में जोश हेजलवुड ने 20.37 की औसत से 8 विकेट लिए हैं। आर्चर ने 35.40 की औसत से 5 विकेट चटकाए हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: संजू सैमसन और फिल सॉल्ट (उपकप्तान)।
बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), शिमरन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, टिम डेविड और रजत पाटीदार।
ऑलराउंडर: रियान पराग।
गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और जोफ्रा आर्चर।
RR और RCB के बीच होने वाला यह मैच 13 अप्रैल को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।