
RCB बनाम DC: केएल राहुल ने बनाए नाबाद 93 रन, बने हमारे 'प्लेयर ऑफ द डे'
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 24वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हराते हुए लगातार चौथी जीत दर्ज की।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत के लिए मिले 164 रन के लक्ष्य को DC ने 17.5 ओवर में हासिल किया।
DC की इस जीत में केएल राहुल की अहम भूमिका रही, जिन्होंने नाबाद 93 रन बनाए।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
जोरदार रही राहुल की पारी
जब DC ने 10 रन के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे, तब राहुल क्रीज पर आए।
राहुल ने 37 गेंदों में अपने IPL करियर का 39वां अर्धशतक पूरा किया।
अपना अर्धशतक लगाते ही उन्होंने रन गति में इजाफा किया और जोश हेजलवुड के एक ओवर में 3 चौके और 1 छक्का भी लगाया।
वह 53 गेंदों पर 93 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए।
जानकारी
राहुल ने लगाया लगातार दूसरा अर्धशतक
राहुल ने इस सीजन में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। इससे पहले उन्होंने CSK के खिलाफ पिछले मैच में 77 रन बनाए थे। IPL 2025 में उन्होंने 3 पारियों में 92.50 की औसत और 169.72 की स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए।
आंकड़े
शानदार रहा है राहुल का IPL करियर
राहुल ने साल 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 135 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 126 पारियों में 46.36 की औसत और 135.67 की स्ट्राइक रेट से 4,868 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 4 शतक और 39 अर्धशतक निकले हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 134* रन का रहा है। उन्होंने विकेट के पीछे भी शानदार प्रदर्शन किया है।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती DC की टीम
फिल सॉल्ट (37) और विराट कोहली (22) ने RCB को पावरप्ले में अच्छी शुरुआत दिलाई।
इन दोनों के विकेट के पतन के बाद RCB के विकेटों का पतझड़ सा लग गया। इस बीच कप्तान रजत पाटीदार (25) और टिम डेविड (37*) ने टीम को 163/7 के स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में DC ने 30 रन तक 3 विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद राहुल (93*) और ट्रिस्टन स्टब्स (38*) ने टीम को 18वें ओवर में जीत दिलाई।