
IPL इतिहास में एक ही मैदान पर सर्वाधिक हार झेलने वाली टीमों पर नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 24वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हराते हुए अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की।
यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था, जो RCB का घरेलू मैदान भी है।
यह RCB की यहां 45वीं हार रही है। इसके साथ ही वह IPL इतिहास में एक मैदान पर सर्वाधिक हार झेलने वाली टीम बन गई।
आइए अन्य टीमों के बारे में जानते हैं।
#1
RCB ने चिन्नास्वामी स्टेडियम पर हारे 45 मैच
RCB ने IPL इतिहास में अपने घरेलू मैदान पर कुल 93 मैच खेले हैं, जिनमें से उसने 43 में जीत दर्ज की और 45 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
इसी तरह 1 मैच टाई रहा है और 4 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका है।
इस मैदान पर RCB का जीत प्रतिशत 46.23 का रहा है। इसी प्रकार, यहां SRH का उच्चतम स्कोर 263 रन का रहा है, जबकि न्यूनतम स्कोर 82 रन का रहा है।
#2
DC को अरुण जेटली स्टेडियम में मिली है 44 हार
दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का प्रमुख घरेलू मैदान है।
इस टीम ने यहां कुल 82 मैच खेले हैं, जिसमें में वह केवल 36 में ही जीत दर्ज करने में सफल रही है। इसी तरह उसे 44 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
इस मैदान पर एक मैच टाई और एक अनिर्णित भी रहा है। DC ने यहां अपना सर्वोच्च स्कोर 257 रन बनाया है, जबकि 66 रन उसका न्यूनतम स्कोर रहा है।
#3
KKR ने ईडन गार्डन स्टेडियम में गंवाए हैं 38 मैच
एक मैदान पर सर्वाधिक मैच गंवाने वाली टीमों में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम तीसरे पायदान पर हैं।
उसने अपने घरेलू मैदान कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में अब तक खेले 91 मैचों में से 53 में जीत हासिल की है और 38 में उसे हार झेलनी पड़ी है।
इस मैदान पर KKR का उच्चतम स्कोर 261 रन का रहा है, जबकि उसका न्यूनतम स्कोर 108 रन का रहा है। हालांकि, KKR का यहां ऑवरऑल रिकॉर्ड अच्छा है।
#4
मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में गंवाए हैं 34 मैच
इस सूची में चौथे पायदान पर 5 की विजेता टीम मुंबई इंडियंस (MI) है। उसने अपने घरेलू मैदान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कुल 34 मैच गंवाए हैं।
इस टीम ने यहां अब तक कुल 87 मैच खेले हैं और उनमें से 52 में उसने जीत दर्ज की है। इस मैदान पर एक मैच टाई भी रहा है।
यहां MI की टीम का उच्चतम स्कोर 234 रन का रहा है, जबकि उसका न्यूनतम स्कोर 87 रन का रहा है।