Page Loader
IPL 2025: RR बनाम RCB मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए सवाई मानसिंह स्टेडियम के आंकड़े 
राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत के इरादे से उतरेगी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: RR बनाम RCB मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए सवाई मानसिंह स्टेडियम के आंकड़े 

Apr 12, 2025
04:16 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 28वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 13 अप्रैल को होगा। मौजूदा सीजन में रजत पाटीदार की कप्तानी में अब तक RCB ने 5 में से 3 मैच जीते हैं, जबकि RR ने अपने 5 में से 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की हुई है। ये दोनों टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस मैदान की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पिच

कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच काली मिट्‌टी से बनी है, जो आमतौर पर बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों को मदद करती है। इस संस्करण में यहां पहला मुकाबला होगा। यहां पिछले कुछ मैचों में टीमों ने बड़े स्कोर बनाए हैं। मैच के शुरुआती ओवरों से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। चूंकि, मैदान की बाउंड्री बड़ी है, इसलिए बल्लेबाजों को रन बनाना चुनौतीपूर्ण होगा। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाने के इरादे से उतरेगी।

जानकारी

जयपुर में कैसा रहेगा मौसम?

एक्यूवेदर के मुताबिक, 13 अप्रैल को जयपुर में अच्छी गर्मी होगी। दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत दोपहर 3:30 बजे होगी। बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।

स्टेडियम 

सवाई मानसिंह स्टेडियम के आंकड़े 

इस स्टेडियम में अब तक 57 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 20 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 37 मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 161 रन है। यहां उच्चतम स्कोर SRH (217/6 बनाम RR, 2023) और न्यूनतम RR (59, बनाम RCB, 2023) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी पारी विराट कोहली (113* बनाम RR, 2024) ने खेली थी।

टीम

इस स्टेडियम में ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन 

RR ने अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में 57 मुकाबले खेले हैं, इसमें से 37 मैच में जीत और 20 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। इस मैदान पर RR का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 214 रन रहा है। दूसरी तरफ RCB ने इस मैदान पर 9 में से 4 मैच जीते हैं और 5 में हार का सामना किया है। RCB का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 189 रन का रहा है।