LOADING...
IPL 2025: GT ने KKR को दी करारी शिकस्त, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स
GT ने दर्ज की जोरदार जीत (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: GT ने KKR को दी करारी शिकस्त, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स

Apr 21, 2025
11:27 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 39वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 39 रन से हराते हुए अपनी छठी जीत दर्ज की। ईडन गार्डन स्टेडियम में हुए मैच में KKR की टीम जीत के लिए मिले 199 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। KKR से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 50 रन की पारी खेलकर असफल संघर्ष किया। इस मैच में शानदार मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।

बटलर 

बटलर ने खेली आक्रामक पारी

GT ने जब 114 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया, तब बटलर क्रीज पर आए थे। उन्होंने आते ही चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बटोरे। इस इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज ने 23 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस तेज पारी में 8 चौके भी लगाए। इस बीच उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर 33 गेंदों में 58 रन की साझेदारी भी की।

ट्विटर पोस्ट

देखिए बटलर के शानदार शॉट

गिल 

रिंकू सिंह ने पकड़ा शुभमन गिल का शानदार कैच

गिल ने पारी का 7वां ओवर करने आए मोईन अली के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने पावरप्ले की समाप्ती के अगले ही ओवर में 1 छक्का और 2 चौके लगाए। उन्होंने 34 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया। तेजी से बल्लेबाजी करते हुए गिल 50 गेंदों पर 90 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए। गिल की पारी का अंत वैभव अरोड़ा ने किया। रिंकू सिंह ने उनका शानदार कैच पकड़ा।

ट्विटर पोस्ट

देखिए शानदार कैच

स्टंप 

सुंदर की गेंद पर स्टंप आउट हुए रहाणे 

KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे की संघर्षपूर्ण पारी का अंत वाशिंगटन सुंदर ने किया। वह जैसे ही शॉट के प्रयास में क्रीज छोड़कर आगे बड़े, वैसे ही सुंदर ने चालाकी दिखाते हुए जानबूझकर वाइड फेंक दी और बचा हुआ काम विकेटकीपर जोस बटलर ने किया। रहाणे ने अपने IPL करियर का 33वां अर्धशतक 36 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए।

ट्विटर पोस्ट

देखिए रहाणे की स्टंपिंग का वीडियो

जानकारी

प्रसिद्ध कृष्णा ने पकड़ा बेहतरीन कैच 

प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने 4 ओवर में 25 रन देते हुए 2 विकेट लिए। उन्होंने मैच के आखिरी ओवरों के दौरान रमनदीप सिंह का बेहतरीन कैच अपनी ही गेंद पर पकड़ा।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post