विश्व कप 2023: दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 213 रनों का लक्ष्य, मिलर का शतक
वनडे विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में रविवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम आमने-सामने है। प्रोटियाज टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 212 रन बनाए। टीम के लिए डेविड मिलर सबसे अधिक 101 रन बनाने में कामयाब रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 3-3 विकेट लिए। आइए दक्षिण अफ्रीका की पारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में टीम को तेम्बा बावुमा (0) के रूप में पहला झटका लगा। जल्दी विकेट गिरने से टीम पर दबाव बढ़ता गया और नियमित अंतराल में झटके लगते रहे। क्विंटन डिकॉक (3), रासी वान डेर डुसेन (6), एडेन मार्करम (10) और मार्को येन्सन (0) ने निराश किया। 5वें विकेट के लिए हेनरिक क्लासेन (47) और मिलर ने 113 गेंदों में 95 रन की साझेदारी निभाकर कुछ संघर्ष किया।
मिलर ने जमाया इस विश्व कप में पहला शतक
मध्य क्रम के बल्लेबाज मिलर ने मुश्किल वक्त में टीम के लिए अहम पारी खेलते हुए उसे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 87.07 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 116 गेंदों में 101 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 5 छक्के निकले। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का छठा शतक और इस विश्व कप में उनका पहला शतक रहा। इससे पूर्व उन्होंने एक अर्धशतक (53 बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम) जमाया था।
नॉकआउट मैचों में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी बने मिलर
मिलर दक्षिण अफ्रीका की ओर से वनडे विश्व कप के नॉकआउट मैचों में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। मिलर ने इस मामले में पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। प्लेसिस ने साल 2015 संस्करण में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 82 रन बनाए थे। इन दोनों के बाद डिकॉक (78* बनाम श्रीलंका, 2015), डेरिल कलिनन (69 बनाम वेस्टइंडीज, 1996) और एबी डिविलियर्स (65 बनाम न्यूजीलैंड, 2015) हैं।
वनडे विश्व कप नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा शतक
मिलर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप के नॉकआउट मैचों में चौथे शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में पहला नाम न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस हैरिस का है। हैरिन ने 1996 संस्करण में 130 रन बनाए थे। श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज अरविंद डी सिल्वा ने 1996 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 107* रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर पूर्व बल्लेबाज क्लाइव लॉयड हैं, उन्होंने 1975 विश्व कप फाइनल में 102 रन बनाए थे।
सेमीफाइनल में भी जारी रहा कप्तान बावुमा का फ्लॉप शो
कप्तान बावुमा ने इस विश्व कप में अपने बल्ले से काफी निराश किया और उनका फ्लॉप शो सेमीफाइनल में भी जारी रहा। वह टूर्नामेंट के 7 मैचों में 20.71 की बेहद साधारण औसत और 75.12 की स्ट्राइक रेट से केवल 145 रन बना पाए। इस दौरान वह एक अर्धशतक तक जमाने को तरस गए। उनका उच्चतम स्कोर 35 रन का रहा। विशेष रूप से उनसे अधिक रन तो गेंदबाज येन्सन (157) ने ही बना दिए।
कंगारू गेंदबाजों ने शुरुआत से ही बनाया दबाव
प्रोटियाज भले ही सेमीफाइनल मुकाबले की महत्ता को नहीं समझ पाया, लेकिन कंगारू गेंदबाजों ने पहले ओवर से ही दबाव बनाना शुरू कर दिया था। गेंदबाजों की दबाव की रणनीति सफल रही जिसके चलते बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर आउट होते रहे। अनुभवी हेजलवुड और कमिंस ने 3-3 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की। मिचेल स्टार्क ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए। आश्चर्यजनक रूप से ट्रेविस हेड ने भी 2 विकेट लिए।