इंग्लैंड दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका ने घोषित की टीमें, टी-20 में मिलर करेंगे कप्तानी
दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले आगामी टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज के सम्पूर्ण दौरे के लिए अपनी तीनों टीमों की घोषणा की है। भारत के खिलाफ अपनी पिछली टी-20 सीरीज में चोटिल होने वाले तेम्बा बावुमा इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी गैरमौजूदगी में डेविड मिलर टी-20 टीम की कमान संभालेंगे। वहीं वनडे टीम का नेतृत्व केशव महाराज करेंगे। आइए इस पूरी खबर को विस्तार से जानते हैं।
अनकैप्ड गेराल्ड कोएत्जी को टी-20 टीम में मिला मौका
गेराल्ड कोएत्जी को प्रोटियाज टी-20 टीम से पहली बार बुलावा आया है। 21 वर्षीय तेज गेंदबाज कोएत्जी ने अब तक 20 टी-20 में 24 विकेट लिए हैं। रिले रोसौव की भी टी-20 टीम में वापसी हुई है। बता दें रोसौव ने 2016 में हुए विश्व कप में अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। कगिसो रबाडा को उनके वर्कलोड के चलते वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। हालांकि, वह टेस्ट और टी-20 सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।
दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट और वनडे टीमें
टेस्ट टीम: डीन एल्गर (कप्तान), सरेल इरवी, कीगन पीटरसन, रेयान रिकेलटन, एडेन मार्कराम, वैन डेर डूसन, खाया जोंडो, काइल वेरेने (विकेटकीपर), डुआने ओलिवियर, कगिसो रबाडा, मार्को जेनसन, साइमन हार्मर, लूथो सिपमला, केशव महाराज, ग्लेनटन स्टुरमैन, लुंगी एनगिड और एनरिक नॉर्टजे। वनडे टीम: केशव महाराज (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, जानेमन मलान, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वैन डेर डूसन, खाया ज़ोंडो, काइल वेरेने, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, मार्को जेनसन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्खिया, तबरेज शम्सी और लिजाड विलियम्स।
इंग्लैंड दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम
टी-20 टीम: डेविड मिलर (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, रिले रोसौव, ट्रिस्टन स्टब्स, वैन डेर डूसन, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्खिया, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और गेराल्ड कोएत्जी।
19 जुलाई से शुरू होगी वनडे सीरीज
दक्षिण अफ्रीका के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 19 जुलाई को होने वाले पहले वनडे से हो जाएगी। वहीं 22 और 24 जुलाई को अगले दो मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 27 जुलाई से टी-20 सीरीज शुरू होगी, जिसके अगले दो मैच क्रमशः 28 और 31 जुलाई को होने तय हैं। अंत में 17 अगस्त से टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। वहीं 25 अगस्त से दूसरा जबकि 08 सितंबर से तीसरा टेस्ट खेला जाएगा।