भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है जोरदार टक्कर
वनडे विश्व कप 2023 के 37वें मैच में रविवार (5 नवंबर) को भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी। एक तरफ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है तो दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका यह मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाना चाहेगी। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाना है। ऐसे में आइए मुकाबले में दोनों टीमों के प्रमुख खिलाड़ियों के बीच होने वाली टक्कर पर नजर डालते हैं।
विराट कोहली बनाम कगिसो रबाडा
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के बीच मैच में जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। दोनों के बीच अब तक 32 पारियों में आमना-सामना हुआ है। कोहली ने रबाडा के खिलाफ 56.33 की शानदार औसत के साथ 338 रन बनाए हैं। रबाडा कोहली को 6 बार पवेलियन की राह दिखा चुके हैं। कोहली रबाडा के खिलाफ अपना रिकॉर्ड और बेहतर करना चाहेंगे।
रोहित शर्मा बनाम लुंगी एनगिडी
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और लुंगी एनगिडी के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों के बीच अब तक 6 पारियों में आमना-सामना हुआ है। इसमें रोहित ने 30.66 की औसत और 92.92 की स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए हैं। इसी तरह एनगिडी ने उन्हें 3 पारियों में आउट करने में सफलता हासिल की है। एनगिडी शुरुआती ओवर में गेंद को बेहतर तरीके से स्विंग कराते हैं, जिससे रोहित को परेशानी होती है।
क्विंटन डिकॉक बनाम जसप्रीत बुमराह
दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। वह अब तक इस विश्व कप में 4 शतक लगा चुके हैं। उन्हें रोकने के लिए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। दोनों के बीच अब तक 12 पारियों में आमना-सामना हुआ है। बुमराह ने डिकॉक को 5 मुकाबलों में आउट किया है। दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज बुमराह के खिलाफ 19.80 की औसत से 99 रन बनाने में सफल रहे हैं।
एडेम मार्करम बनाम मोहम्मद सिराज
एडेन मार्करम और और मोहम्मद सिराज के बीच भी जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। मार्करम और सिराज के बीच अब तक 3 पारियों में आमना-सामना हुआ है। सिराज उन्हें एक बार भी आउट नहीं कर पाए हैं। मार्करम ने 80.00 की स्ट्राइक रेट से सिराज के खिलाफ बल्लेबाजी की है। सिराज अपनी शानदार फॉर्म और बेहतरीन गेंदबाजी से मार्करम को जल्द से जल्द पवेलियन भेजना चाहेंगे। मार्करम सिराज के खिलाफ तेजी से रन बनाने का प्रयास करेंगे।