वनडे विश्व कप 2023: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 37वें मुकाबले में रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका एक-दूसरे से टकराएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम अंकतालिका में पहले और दक्षिण अफ्रीका दूसरे नंबर पर है। ऐसे में एक रोचक मुकाबले की उम्मीद है। भारत इकलौती ऐसी टीम है जिसने अपने सभी मैच (7) जीते हैं। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम भी 7 में 6 मैच जीतकर शानदार फॉर्म में है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
भारत हर लिहाज से बेहद मजबूत
प्रदर्शन के आधार पर कहा जाए तो भारत वनडे विश्व कप का सबसे बड़ा दावेदार बनाकर उभरा है। बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का फॉर्म में होना टीम के लिए फायदेमंद रहा है। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भी शानदार लय में हैं। संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
दक्षिण अफ्रीका की ताकत उसकी मजबूत बल्लेबाजी
इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने खुलकर अपनी बल्लेबाजी ताकत का प्रदर्शन किया है। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक इस विश्व कप में अलग ही लय में नजर आ रहे हैं। वह अब तक 4 शतक ठोक चुके हैं। इसके अलावा हेनरिक क्लासेन, रासी वान डेर डुसेन और एडेन मार्करम भी अच्छी लय में हैं। संभावित एकादश: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को येन्सन, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैचों के आंकड़े
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में 90 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने इनमें से केवल 37 मैच ही जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका 50 मैच जीतने में कामयाब रहा है। इस बीच 3 मैच बेनतीजा भी रहे। वनडे विश्व कप में दोनों के बीच अब तक 5 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से भारत ने 2 और दक्षिण अफ्रीका ने 3 मैच जीते हैं।
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
भारत और दक्षिण अफ्रीका की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है। कोहली ने पिछले 8 वनडे मैचों में 498 रन बनाए हैं। डिकॉक ने पिछले 10 मैच में 699 रन बनाए हैं। बुमराह ने पिछले 9 मैचों में 19 विकेट लिए हैं। केशव महाराज ने पिछले 10 मैचों में 18 विकेट झटके हैं। इस प्रदर्शन को देखते हुए इन खिलाड़ियों से अगले मैच में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक (कप्तान)। बल्लेबाज: विराट कोहली (उपकप्तान), रोहित शर्मा, हेनरिक क्लासेन और रासी वान डेर डुसेन। ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा और एडेन मार्करम। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, केशव महाराज और मोहम्मद शमी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 5 नवंबर (रविवार) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।