एडम जैम्पा विश्व कप के लगातार 5 मैचों में 3+ विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बने
वनडे विश्व कप 2023 के 36वें मुकाबले में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया टीम के स्पिनर एडम जैम्पा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। इस बीच वह मौजूदा विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा वह विश्व कप के इतिहास में लगातार 5 मैचों में 3 से अधिक विकेट लेने वाले भी पहले गेंदबाज बन गए हैं। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
शानदार रही जैम्पा की गेंदबाजी
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जैम्पा ने विपक्षी कप्तान जोस बटलर (1) को कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउट कराते हुए अपना खाता खोला। इसके बाद उन्होंने संघर्षपूर्ण पारी खेल रहे बेन स्टोक्स (64) को पवेलियन की राह दिखाई। इस लेग ब्रेक गेंदबाज ने आखिर में मोईन अली (42) को अपना शिकार बनाया। उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में सिर्फ 2.10 की इकॉनमी से 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
विश्व कप के लगातार 5 मैचों में 3+ विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने जैम्पा
जैम्पा ने लगातार पिछले 5 मैचों में 3 से अधिक विकेट लिए। वह विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक बार लगातार 3 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। उन्होंने चामिंडा वास (2003), ग्लेन मैक्ग्रा (2007), शाहिद अफरीदी (2007 व 2011) और जोफ्रा आर्चर (2019) का रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें इन गेंदबाजों ने विश्व कप में लगातार 4 मैचों में कम से कम 3 विकेट लेने का कारनामा किया है।
मौजूदा विश्व कप में सर्वाधिक विकेट
निरंतर विकेट लेने वाले जैम्पा अब वनडे विश्व कप 2023 में फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक अपनी 7 पारियों में 17.15 की औसत और 5.52 की इकॉनमी रेट के साथ 19 विकेट ले लिए हैं। इस बीच वह 3 मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं। जैम्पा ने इस विश्व कप में विकेटों के मामले में श्रीलंका के दिलशान मदुशंका (18) को पीछे छोड़ा है।
भारत में सर्वाधिक विकेट वाले ऑस्ट्रेलियाई बने जैम्पा
जैम्पा ने भारतीय सरजमीं पर 23 मैचों में 25.15 की औसत के साथ 46 विकेट ले लिए हैं। वह भारत में खेलते हुए सर्वाधिक विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई बन गए हैं। उन्होंने मिचेल जॉनसन (44) का रिकॉर्ड तोड़ा है।
जैम्पा के वनडे करियर पर एक नजर
जैम्पा ने 2016 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 92 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 92 पारियों में उन्होंने 27.66 की औसत और 5.35 की इकॉनामी से कुल 161 विकेट लिए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ 5/35 विकेट का रहा है। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे प्रारूप में 10वें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की 5वीं जीत
ऑस्ट्रेलिया ने 38 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। खराब शुरुआत के बाद स्मिथ (44) और लाबुशेन (71) ने पारी को संभालने का प्रयास किया। उनके अलावा ग्रीन (47), स्टोइनिस (35) और जैम्पा (29) ने उपयोगी पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया ने 286/10 का स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड ने 19 रन तक अपने 2 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में मलान (50) और स्टोक्स (64) ने उम्दा पारी खेली, लेकिन इंग्लैंड 256 पर सिमट गया।