Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: कुलदीप यादव खेलने उतरे अपने करियर का 100वां वनडे, जानिए आंकड़े
शानदार फॉर्म में हैं कुलदीप यादव (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

वनडे विश्व कप 2023: कुलदीप यादव खेलने उतरे अपने करियर का 100वां वनडे, जानिए आंकड़े

Nov 15, 2023
02:30 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम का सामना न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से हो रहा है। यह भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के वनडे करियर का 100वां वनडे है। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 37वें भारतीय हैं। टूर्नामेंट में कुलदीप ने अपने प्रदर्शन से प्रभाव छोड़ा है। उन्होंने अब तक खेले 9 मुकाबलों में 22.29 की औसत से 14 विकेट चटकाए हैं।

प्रदर्शन

वनडे में कुलदीप का प्रदर्शन

कुलदीप ने 23 जून, 2017 को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में अब तक 99 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 96 पारियों में उन्होंने 25.34 की औसत और 5.04 की इकॉनमी से 166 विकेट अपने नाम किए हैं। वनडे में उन्होंने 7 बार 4 विकेट और 2 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया है। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/25 विकेट का है।

प्रदर्शन

इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

कुलदीप इस साल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 26 मैच में 4.49 की इकॉनमी से 47 विकेट चटकाए हैं। सूची में दूसरे नंबर पर संदीप लामिछाने (43), तीसरे पर मोहम्मद सिराज (42) और शाहीन शाह अफरीदी (42) है। फेहरिस्त में चौथे पायदान पर हारिस रऊफ (40), 5वें पर एडम जैम्पा (37 और महेश तीक्षण (37 हैं। छठे पर मोहम्मद शमी (35), 7वें पर मार्को यान्सेन (33), 8वें पर रविंद्र जडेजा (31) हैं।