भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: रियान पराग को भारतीय टी-20 टीम में मिल सकता है मौका- रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट टीम ने मौजूदा वनडे विश्व कप 2023 के ठीक बाद 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए असम के युवा ऑलराउंडर रियान पराग को चुना जा सकता है। ऐसी खबरें है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले पराग को पहली बार भारतीय टी-20 से बुलावा आ सकता है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
पराग को नजरअंदाज करना बेहद मुश्किल होगा- सूत्र
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, एक सूत्र ने कहा, "पराग इस सीजन में घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके आलराउंड प्रदर्शन को नजरअंदाज करना मुश्किल है। बल्ले और गेंद से उनकी योग्यता के अलावा वह एक बेहतरीन फील्डर भी हैं।" बता दें कि इस सीरीज से ज्यादातर प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में पराग समेत कई नए चेहरों को मौका मिल सकता है।
बल्लेबाजी में शानदार रहा है पराग का हालिया फॉर्म
भले ही असम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सका हो, लेकिन पराग ने निरंतर रन बनाकर प्रभावित किया है। उन्होंने इस घरेलू टी-20 टूर्नामेंट के 10 मैचों में 85.00 की औसत और 182.79 की अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से 510 रन अपने नाम किए।, जिसमें 76* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 7 अर्धशतक भी शामिल हैं। वह फिलहाल इस संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
गेंदबाजी में कैसा रहा था पराग का प्रदर्शन?
बल्लेबाजी में कमाल करने वाले पराग ने गेंदबाजी में भी अपना लोहा मनवाया। उन्होंने 24.54 की औसत और 7.29 की इकॉनमी रेट के साथ 11 विकेट लिए। वह असम की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में समाप्त हुए थे। उनसे आगे सिर्फ आकाश सेनगुप्ता थे, जिन्होंने 12 विकेट लिए। इस संस्करण में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा।
पराग के टी-20 करियर पर एक नजर
21 वर्षीय पराग ने 98 टी-20 मैचों में 30.04 की औसत और 142.17 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,043 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 18 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस प्रारूप में उनके नाम 29.39 की औसत के साथ 41 विकेट भी हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने IPL में 123.97 की स्ट्राइक रेट से 600 रन बनाए हैं।