भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: दूसरे टी-20 में शतक लगाकर डेविड मिलर ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड्स
दूसरे टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले खेलते हुए तीन विकेट खोकर 237 रन बनाए थे। जवाब में मेहमान टीम डेविड मिलर के शतक (106*) के बावजूद तीन विकेट के नुकसान पर 221 रन ही बना सकी। भले ही मिलर अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके हों, लेकिन अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने कुछ अहम रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। आइए उन पर एक नजर डालते हैं।
दक्षिण अफ्रीका से सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन वाले बल्लेबाज बने मिलर
अपनी शतकीय पारी के दौरान मिलर ने रनों के मामले में जेपी डुमिनी (1,934) को पीछे छोड़ दिया और दक्षिण अफ्रीका से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करते हुए वह 2,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अब 106 मैचों में 33.60 की औसत और 144.67 की स्ट्राइक रेट से 2,050 रन हो गए हैं।
मिलर ने शतक लगाकर बनाए ये रिकॉर्ड्स
भारत के खिलाफ मिलर ने महज 47 गेंदों में आठ चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन बनाए। यह नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए किसी भी बल्लेबाज का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर हो गया है। इसके साथ-साथ वह नंबर पांच या उससे नीचे खेलते हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक से ज्यादा शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले मिलर ने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था।
मिलर ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
मिलर मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी के लिए आते हैं और आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाते हैं। वह डेथ ओवर्स में सबसे सफल बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने आखिरी चार ओवरों में अब तक 30.60 की औसत से 857 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने महेन्द्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने डेथ ओवर्स में टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 856 रन बनाए थे।
मिलर ने डिकॉक के साथ की रिकॉर्ड साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए मिलर ने क्विंटन डिकॉक के साथ चौथे विकेट के लिए 84 गेंदों में 174 रनों की अटूट साझेदारी की। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीका की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। यह किसी मैच में हार में आई अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी भी बन गई है। मिलर-डिकॉक की यह साझेदारी चौथे विकेट या उससे नीचे टी-20 अंतरराष्ट्रीय की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।