विराट कोहली का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए उनके वनडे के आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम अपने अब तक हुए सभी 7 मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। अब भारत का सामना 5 नवंबर (रविवार) को दक्षिण अफ्रीका से होना है, जिसमें विराट कोहली बल्ले से कमाल करना चाहेंगे। कोहली के लिए मौजूदा विश्व कप अब तक शानदार रहा है और वह अपनी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे। आइए उनके प्रोटियाज टीम के खिलाफ वनडे प्रारूप में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
अब तक 1 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं कोहली
विश्व कप 2023 में कोहली ने अब तक 7 पारियों में 88.40 की औसत और 89.47 की स्ट्राइक रेट के साथ 442 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। वह इस टूर्नामेंट में फिलहाल भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। वह पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 88 रन की पारी खेलकर आउट हुए थे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लाजवाब रहा है कोहली का प्रदर्शन
कोहली दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 30 वनडे की 28 पारियों में 61.00 की औसत और 85.91 की स्ट्राइक रेट से 1,403 रन बनाए हैं। इस बीच वह 160* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 शतक और 8 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह इस टीम के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 5 शतकों की बदौलत 2,001 रन बनाए हैं।
विश्व कप इतिहास में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं कोहली
कोहली ने विश्व कप के इतिहास में अब तक कुल 33 मैच खेले हैं, जिसमें 54.51 की औसत और 87.51 की स्ट्राइक रेट से 1,472 रन बनाए हैं। इस वैश्विक प्रतियोगिता में 107 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। वह विश्व कप में फिलहाल दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ तेंदुलकर (2,278), रिकी पोंटिंग (1,743) और कुमार संगाकारा (1,532) हैं।
विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे खेल चुके हैं कोहली
कोहली ने विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 3 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.66 की औसत से कुल 65 रन बनाए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 46 रन रहा है।
बेमिसाल रहा है कोहली का वनडे करियर
कोहली का वनडे क्रिकेट करियर बेमिसाल रहा है। उन्होंने 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ दांबुला में अपने वनडे करियर का आगाज किया था। वह अब तक 288 वनडे की 276 पारियों में 58.04 की औसत और 93.63 की स्ट्राइक रेट से 13,525 रन बना चुके हैं। इस प्रारूप में 183 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। वह 50 ओवर प्रारूप में दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।