वनडे विश्व कप 2023 में डेविड मिलर ने लगाया पहला शतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डेविड मिलर ने शानदार शतकीय पारी (101 ) खेली।
उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 में अपना पहला शतक लगाया है। यह इस विश्व कप में उनका दूसरा 50+का स्कोर भी है।
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को पहले परेशानी से निकाला और उसके बाद एक सम्मानजनक स्कोर तक ले गए।
ऐसे में आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही मिलर की पारी और साझेदारी
दक्षिण अफ्रीका के 4 विकेट सिर्फ 24 रन पर गिर गए थे। यहां से मिलर ने पारी को संभाला और 115 गेंद में वनडे करियर में छठा शतक पूरा किया।
उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 5 छक्के लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 87.07 की रही।
मिलर संभल कर खेल रहे थे और जहां उन्हें खराब गेंद मिलती, उसपर कड़ा प्रहार करते।
उन्होंने हेनरिक क्लासेन के साथ 95 रन की साझेदारी निभाई। गेराल्ड कोएत्जी के साथ उन्होंने 53 रन जोड़े।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे किए 1,000 वनडे रन
मिलर ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 1,000 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने 28 मैचों की 26 पारियों में यह कारनामा किया है।
ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसी टीम है, जिसके खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के इस स्टार बल्लेबाज ने 1,000 से ज्यादा रन (1,027) बनाए हैं।
उनका औसत कंगारू टीम के खिलाफ 60.41 का रहा है। उन्होंने 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 139 रन रहा है।
जानकारी
मिलर ने ये रिकॉर्ड्स भी किए अपने नाम
मिलर वनडे विश्व कप के नॉकआउट मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। नंबर-6 या उसके निचे बल्लेबाजी करते हुए वनडे विश्व कप के नॉकआउट मुकाबले में शतक जड़ने वाले भी मिलर पहले बल्लेबाज हैं।
विश्व कप
विश्व कप 2023 में कुछ खास नहीं रहा मिलर का प्रदर्शन
मिलर ने इस विश्व कप में इस मुकाबले से पहले 50+ का स्कोर सिर्फ 1 मैच में बनाया था। उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 53 रन की पारी खेली थी।
इसके अलावा उनका सबसे बड़ा स्कोर 39 रन था। उन्होंने यह पारी श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली थी।
इसके अलावा वह विश्व कप में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे। हालांकि, सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने बताया है कि क्यों उन्हें इस खेल का बड़ा खिलाड़ी माना जाता है।
करियर
कैसा रहा है मिलर का वनडे करियर
मिलर ने वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू साल 2010 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए 170 वनडे मैच खेले हैं।
इसकी 147 पारियों में इस खिलाड़ी ने 42.75 की औसत से 4,446 रन बनाए हैं। इस दौरान मिलर ने 6 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 139 रन रहा है।
उन्होंने अपने वनडे करियर में 103.68 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।