Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस समय कमाल का प्रदर्शन कर रही है (तस्वीर: एक्स/@ACBofficials)

वनडे विश्व कप 2023: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Nov 06, 2023
12:33 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 का 39वां मुकाबला अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 7 नवंबर (मंगलवार) को खेला जाएगा। ये दोनों टीमों के लिए काफी अहम मुकाबला होने वाला है। एक तरफ ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए यह मुकाबला जीतना चाहेगी तो दूसरी तरफ अफगानिस्तान को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना होगा। ऐसे में आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।

टीम 

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है अफगानिस्तान टीम 

अफगानिस्तान की टीम इस विश्व कप में कमाल के फॉर्म में चल रही है। वह लगातार पिछले 3 मैच में जीत चुकी है। ऐसे में टीम प्लेइंग इलेवन में कोई बड़ा बदलाव नहीं करना चाहेगी। टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों अच्छा प्रदर्शन कर रही है। संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।

एकादश

इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है ऑस्ट्रेलिया टीम 

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को हराया था। टीम इस विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन कर रही है। हालांकि, कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं जिससे टीम को थोड़ी समस्या हो सकती है। ग्लेन मैक्सवेल अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलेंगे या नहीं अभी तय नहीं है। संभावित एकादश: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड।

हेड टू हेड

अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी 

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं। ये सभी मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए हैं। विश्व कप में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए हैं। इन दोनों मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। साल 2019 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया था। साल 2015 के विश्व कप में उन्हें 275 रन से जीत मिली थी।

नजर

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने पिछले 10 मुकाबलों में 57.86 की औसत से 405 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। रहमत शाह के बल्ले से पिछले 9 मैच में 342 रन निकले हैं। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने पिछले 10 मुकाबलों में 589 रन बना चुके हैं। राशिद खान ने पिछले 10 वनडे मैचों में 4.95 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए हैं। एडम जैम्पा के नाम पिछले 9 मुकाबलों में 22 विकेट है।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज (उपकप्तान) बल्लेबाज: डेविड वार्नर (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेडऑलराउंडर्स: अजमतुल्लाह उमरजई। गेंदबाज: राशिद खान, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और एडम जैम्पा। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मैच 7 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।