भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: टी-20 सीरीज में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं डिकॉक और मिलर
टी-20 फॉर्मेट में डेविड मिलर और क्विंटन डिकॉक दक्षिण अफ्रीका के लिए दो सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में खूब सफलता भी हासिल की थी। अब ये दोनों भारत के खिलाफ नौ जून से होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भी उसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। आइए एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जो ये दोनों बल्लेबाज भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान बना सकते हैं।
सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बन सकते हैं डिकॉक
IPL में शानदार फॉर्म दिखाने वाले दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के पास 2,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाला पहला दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बनने का मौका रहेगा। डिकॉक को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 173 रनों की जरूरत है। हालांकि, 108 रन बनाते ही वह दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल जेपी डुमिनी (1,934) सबसे अधिक टी-20 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं।
भारत के खिलाफ सर्वाधिक टी-20 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बन सकते हैं डिकॉक
भारत के खिलाफ डिकॉक ने तीन पारियों में 137 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान नाबाद 79 के सर्वोच्च स्कोर के साथ दो अर्धशतक लगाए हैं। यदि वह इस सीरीज में 159 रन बनाते हैं तो जेपी डुमिनी (295) को पछाड़कर भारत के खिलाफ सर्वाधिक टी-20 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बन जाएंगे। डिकॉक फिलहाल टी-20 में भारत के खिलाफ चौथे सबसे अच्छी बल्लेबाजी औसत (68.50) रखने वाले बल्लेबाज हैं।
स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरे सर्वाधिक रन
डिकॉक ने स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए 584 रन बनाए हैं। उनके पास एबी डिविलियर्स (640) को पछाड़कर दक्षिण अफ्रीका के लिए स्कोर का पीछा करते हुए दूसरा सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का मौका होगा। डेविड मिलर (468) के पास भी स्कोर का पीछा करते हुए 600 का आंकड़ा छूने का मौका रहेगा। वह भी डिविलियर्स को पीछे छोड़ सकते हैं।
100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे कर सकते हैं मिलर
पांच मैचों की सीरीज में यदि मिलर ने सभी मैच खेले तो वह 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की उपलब्धि हासिल कर लेंगे। कुल मिलाकर वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले केवल 10वें बल्लेबाज बनेंगे। गौरतलब है मिलर ने तीन मुकाबले वर्ल्ड इलेवन के लिए भी खेले हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 1,745 रन बनाए हैं और रनों के मामले में जेपी डुमिनी (1,934) से आगे निकल सकते हैं।