पश्चिम बंगाल: कोरोना वायरस महामारी के बीच सातवें चरण में 34 सीटों पर वोटिंग जारी
कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की सातवें चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। इस चरण में पश्चिम वर्धमान, दक्षिण दिनाजपुर, मालदा और कोलकाता की कुल 34 सीटों पर 86 लाख से अधिक वोटर्स 284 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से कोरोना वायरस से बचाव के नियमों का पालन करते हुए बढ़-चढ़कर वोटिंग कनरे की अपील की है।
भवानीपुर सीट पर सबकी नजरें
इस चरण में सबकी नजरें प्रतिष्ठित भवानीपुर सीट पर होंगी जिसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से लड़ने के लिए खाली किया था। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने ऊर्जा मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय को यहां से मैदान में उतारा है जो लगातार सात बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। घोष भवानीपुर के ही रहने वाले हैं और यही पर अपना वोट डालते हैं। उनकी टक्कर लोकप्रिय बंगाली अभिनेता रुद्रानिल घोष से है जो भाजपा की टिकट पर लड़ रहे हैं।
इन उम्मीदवारों पर भी रहेगी नजर
अन्य महत्वपूर्ण उम्मीदवारों की बात करें तो शहर विकास मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम कोलकाता पोर्ट सीट से लगातार तीसरी बार जीतने के लिए मैदान में उतरेंगे। उनका मुकाबला भाजपा के अवध किशोर गुप्ता और कांग्रेस के मोहम्मद मुख्तार से है। इस सीट पर अल्पसंख्यक वोट अहम भूमिका अदा कर सकता है। इसके अलावा ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रात मुखर्जी और अभिनेता सयोनी घोष अन्य दो TMC उम्मीदवार हैं जिनकी किस्मत का फैसला इस चरण में होगा।
उम्मीदवारों की कोरोना से मौत के कारण दो सीटों पर टली वोटिंग
बता दें कि सातवें चरण में पहले 36 सीटों पर वोटिंग होने वाली थी, लेकिन उम्मीदवारों की मौत के कारण दो सीटों पर वोटिंग को टाल दिया गया। रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (RSP) के उम्मीदवार प्रदीप कुमार नंदी की कोरोना वायरस से मौत के कारण जंगीपुर विधानसभा सीट का चुनाव टाला गया है। उनका शुक्रवार को निधन हुआ था। वहीं कांग्रेस उम्मीद रेजौल हक की कोरोना से मौत के बाद शमशेरगंज का चुनाव टाल दिया गया है।
पिछले चुनाव में ऐसा रहा था सातवें चरण की सीटों का हाल
इन दो समेत सातवें चरण की कुल 36 सीटों के पुराने नतीजों की बात करें तो 2016 में TMC ने इनमें से 14 सीटें जीती थी और उसे 36.8 प्रतिशत वोट मिले थे। कांग्रेस के खाते में 12 सीट और 22.4 प्रतिशत वोट और वामपंथी पार्टियों के हिस्से में 10 सीट और 21.6 प्रतिशत वोट आए थे। भाजपा को मात्र 13.1 प्रतिशत वोट मिले थे और वह एक भी सीट जीतने में नाकाम रही थी।
बंगाल में 29 अप्रैल को आखिरी चरण की वोटिंग, 2 मई को आएंगे नतीजे
इस चरण के बाद बंगाल में एक चरण की वोटिंग और रह जाएगी जो 29 अप्रैल को होगी। अभी तक 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल और 17 अप्रैल को छह चरणों के चुनाव हो चुके हैं। चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे। इस दिन केरल, असम, तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के विधानसभा चुनावों के नतीजे भी आएंगे। इन राज्यों में भी अप्रैल में चुनाव हुए हैं।