पश्चिम बंगाल: 100 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार की गईं भाजपा युवा मोर्चा की नेता
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भाजपा युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी को 100 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का आरोप है कि उनके पर्स और कार से ये कोकीन बरामद हुई है और वह इसकी सप्लाई और खपत में शामिल हो सकती हैं। पकड़ी गई कोकीन की कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। शुक्रवार के इस मामले में गोस्वामी के अलावा दो अन्य लोग भी गिरफ्तार किए गए हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मारा था कार पर छापा
दक्षिण कोलकाता के डिप्टी पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार नीलकंठम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक सूचना के आधार पर न्यू अलीपुर पुलिस स्टेशन ने एनआर एवेन्यू पर परमेश्वरी भवन के सामने एक कार पर छापा मारा था। पुलिस के अनुसार, जिस समय कार पर छापा मारा गया, पामेला गोस्वामी अपने दोस्त और सहयोगी प्रबीर कुमार डे (38) के साथ कार में ही थीं और उनके पर्स और सीट के नीचे से 100 ग्राम कोकीन बरामद हुई।
गोस्वामी ने कहा- पुलिस उन्हें फंसा रही
कोकीन की बरामदी के बाद जब पुलिस गोस्वामी को अपने साथ ले जाने लगी तो उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है। मामले में गोस्वामी के सिक्योरिट गार्ड को भी गिरफ्तार किया गया है क्योंकि वह भी कार में मौजूद था।
इन कारणों से पुलिस के शक के घेरे में आईं गोस्वामी
पुलिस को शक है कि गोस्वामी ड्रग्स की सप्लाई करती हैं और इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं वह किसी ड्रग्स रैकेट का हिस्सा तो नहीं हैं। पुलिस के सूत्रों ने NDTV को बताया कि एक ही कैफे में बार-बार आने, पार्क की गई गाड़ी में बैठे रहने और मोटरसाइकिल पर सवार होकर कार तक आने वाले युवकों के साथ लेनदेन करने के कारण गोस्वामी और प्रबीर शक के घेरे में आए थे।
भाजपा ने जताई गोस्वामी को फंसाए जाने की आशंका
बंगाल भाजपा ने मामले में पुलिस की भूमिका पर संदेह व्यक्त किया है। पार्टी के प्रवक्ता सामिक भट्टाचार्य ने कहा, "मुझे इसके बारे में कुछ स्पष्ट तौर पर नहीं पता है। हालांकि ये भी चिंता का विषय है कि ड्रग बैग में थी या इसे वहां रखा गया। आखिकार अभी आदर्श आचार संहिता लागू नहीं हुई है और पुलिस अभी भी राज्य सरकार के नियंत्रण में है। कुछ भी हो सकता है।"
तृणमूल कांग्रेस ने साधा भाजपा पर निशाना
दूसरी तरफ भाजपा पर निशाना साधते हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा, "मुझे शर्म आती है कि बंगाल में ऐसा कुछ हो सकता है। यह बंगाल में भाजपा की असली तस्वीर है। पहले कुछ भाजपा नेताओं का बाल तस्करी में नाम आया था।" वहीं TMC सांसद सौगत रॉय ने कहा, "पहले भाजपा की एक महिला नेता को बाल तस्करी में लिप्त पाया गया था। अब एक और नेता को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है।"
कौन हैं पामेला गोस्वामी?
23 वर्षीय पामेला गोस्वामी भाजपा युवा मोर्चा से जुड़ी हुई हैं और वह बंगाल इकाई की महासचिव हैं। एयर होस्टेस, मॉडल और टीवी अभिनेत्री के तौर पर काम कर चुकीं गोस्वामी 2019 में भाजपा में शामिल हुई थीं और तभी से बंगाल में सक्रिय हैं। उनकी भाजपा नेता मुकुल रॉय और युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के साथ तस्वीरें भी हैं और लगातार भाजपा के प्रचार अभियानों में हिस्सा लेती रही हैं।