
पश्चिम बंगाल मुख्य सचिव ने सौंपी रिपोर्ट, कहा- कार के दरवाजे से घायल हुई मुख्यमंत्री बनर्जी
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में नामांकन दाखिल करने के बाद कथित हमले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घायल होने के मामले में राज्य के मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय ने चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
इसमें उन्होंने कार के दरवाजे को तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख बनर्जी के घायल होने का कारण बताया है।
हालांकि, रिपोर्ट में यह जिक्र नहीं है कि किसी ने दरवाजे को धक्का दिया या नहीं। इस बीच बनर्जी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
पृष्ठभूमि
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद घायल हो गई थी बनर्जी
बनर्जी नंदीग्राम से नामांकन दाखिल करने के बाद शाम को घायल हो गई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि काम में बैठने के दौरान चार-पांच लोगों ने उन्हें धक्का दिया था।
इसके बाद बनर्जी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर वापस कोलकाता लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद चुनाव आयोग ने मामले में मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी थी।
हालांकि, चश्मदीदों ने बनर्जी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि उन्हें किसी ने धक्का नहीं दिया था।
प्रतिक्रिया
भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने घटना को बताया महज 'नाटक'
घटना को लेकर भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे 'नाटक' करार दिया था।
कांग्रेस के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बनर्जी नंदीग्राम में गर्मी महसूस कर रही थी। इसके बाद वह इस तरह का ड्रामा करते हुए लोगों की सहानुभूति लेने का प्रयास कर रही है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "मैं इस पर टिप्पणी करने से परहेज करूंगा। यह हारी हुई पार्टी और उम्मीदवार का संकेत है। वह नंदीग्राम से हारेंगी।"
विवरण
रिपोर्ट में किया भारी भीड़ की मौजूदगी का उल्लेख
मुख्य सचिव ने रिपोर्ट में कहा है कि नंदीग्राम की एक सड़क पर भारी भीड़ जमा थी। इसके अलावा तंग सड़क और सड़क किनारे स्थित लोहे का खंभे के कारण रास्ता और संकरा होने और दरवाजे के अचानक बंद होने का उल्लेख भी किया है।
हालांकि, उन्होंने रिपोर्ट में स्पष्ट नहीं किया कि दरवाजे को किसी ने धक्का देकर बंद किया था या फिर यह मात्र हादसा था। ऐसे में चुनाव आयोग ने शनिवार शाम तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
जानकारी
अधिकारियों के पास रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए है आज तक का समय
चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव के साथ विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक और विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे से भी रिपोर्ट मांगी थी। मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद आयोग ने तीनों अधिकारियों से शनिवार शाम 5 बजे तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।
पत्र
TMC सांसदों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर लगाया साजिश का आरोप
इस बीच, चुनाव आयोग में शुक्रवार TMC और भाजपा के बीच खींचतान देखने को मिली। सांसद प्रोफेसर सौगात रे, डेरेक ओ ब्रायन और काकोली घोष सहित छह TMC सांसदों ने मामले को लेकर निवार्चन आयोग को पत्र लिखा है।
सांसदों ने इनमें साफ लिखा है कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस घटना ने मुख्यमंत्री बनर्जी के जीवन को संकट में डाला है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला पूर्व-निर्धारित था और एक गहरी साजिश का हिस्सा था।
जानकारी
TMC सांसदों ने लगाया फर्जी चश्मदीद तैयार करने का आरोप
पत्र में TMC सांसदों ने आरोप लगाया कि घटना को दबाने के लिए झूठे चश्मदीद बनाए गए हैं। मामले में चित्रकार चितरंजन दास और देवव्रत दास ने कार के लोहे के खंभे से टकराने की बात कही है। यह गवाह सुवेंदु अधिकारी के सहयोगी हैं।
मांग
भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से की निष्पक्ष जांच की मांग
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और पार्टी महासचिव भूपेन्द्र यादव सहित भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी शुक्रवार चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
भाजपा ने चुनाव आयोग से नंदीग्राम की घटना का वीडियो भी सार्वजनिक करने की मांग की है। इसके अलावा भाजपा ने नंदीग्राम के लिए विशेष पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करने की भी मांग की है। बता दें कि बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे।