पश्चिम बंगाल: TMC के राजीव बनर्जी सहित पांच नेता भाजपा में शामिल
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल में आगामी गर्मियों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ तृणमृल कांग्रेस (TMC) की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। उसके दिग्गत नेता एक-एक कर पार्टी से दूर होते जा रहे हैं।
शनिवार को भी विधायक पद से इस्तीफा के कुछ घंटों बाद ही TMC के दिग्गज नेता राजीब बनर्जी ने चार अन्य नेताओं के साथ दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया। इसे बड़ा झटका माना जा रहा है।
जानकारी
ये नेता हुए भाजपा में शामिल
भाजपा में शामिल होने वालों में राजीव बनर्जी के अलावा TMC से इस्तीफा देने वाले विधायक प्रबीर घोषाल और वैशाली डालमिया प्रमुख हैं। वहीं, हावड़ा के पूर्व मेयर रथीन चक्रवर्ती और रुद्रनील घोष ने भी दिल्ली पहुंचकर भाजपा का दामन थामा है।
पृष्ठभूमि
बनर्जी ने गत 22 जनवरी को दिया था मंत्री पद से इस्तीफा
बता दें कि वन मंत्री राजीव बनर्जी ने 22 जनवरी को राज्य कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।
उस दौरान उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा था कि बंगाल के लोगों की सेवा करना उनके लिए बड़े सौभाग्य की बात रही है और आशा करते हैं कि आने वाले सालों में और बेहतर तरीके से जनता की सेवा कर पाएंगे।
इसके बाद शुक्रवार को उन्होंने विधायक पद और पार्टी से भी इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने के संकेत दिए थे।
विशेष विमान
विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे TMC के बागी नेता
बता दें कि बनर्जी सहित अन्य नेताओं के गृहमंत्री अमित शाह के 30 और 31 जनवरी को पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान भाजपा में शामिल होने का कार्यक्रम था, लेकिन अंतिम समय में शाह का दौरा निरस्त होने के कारण उन्होंने दिल्ली पहुंचकर भाजपा का दामन थामा।
पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल शनिवार शाम को रॉय बनर्जी सहित अन्य नेताओं को विशेष विमान से लेकर दिल्ली पहुंचे थे।
ट्वीट
अमित शाह ने ट्वीट कर दी पांचों नेताओं के भाजपा में शामिल होने की जानकारी
गृहमंत्री अमित शाह ने देर रात ट्वीट कर पांचों नेताओं के भाजपा में शामिल होने की जानकारी दी थी।
उन्होंने ट्वीट किया था, 'TMC के पूर्व नेता राजीव बनर्जी, वैशाली डालमिया, प्रबीर घोषाल, रथिन चक्रवर्ती और रुद्रनील घोष आज नई दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए। मुझे यकीन है कि उनका यह फैसला सोनार बांग्ला के लिए भाजपा की लड़ाई को और मजबूत करेगा।'
इसके साथ उन्होंने पांचों नेताओं की फोटो भी शेयर की है।
चर्चा
शाह और विजयवर्गीय ने की थी बनर्जी से बात
बनर्जी के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद गृहमंत्री अमित शाह और विजयवर्गीय ने शनिवार को बनर्जी से बात की थी। उस दौरान शाह ने बनर्जी को एक दिग्गज नेता करार दिया था।
इतना ही उन्होंने बनर्जी के साथ बंगाल के विकास का रोडमैप भी साझा किया था।
भाजपा में शामिल होने के बाद बनर्जी ने कहा कि केंद्र के सहयोग के बिना कोई भी राज्य फल-फूल नहीं सकता है, बंगाल को केंद्र के सहयोग की जरूरत है।
जानकारी
बनर्जी ने भाजपा में शामिल होने के बाद दिया बड़ा बयान
भाजपा में शामिल होने के बाद बनर्जी ने कहा, "मैंने अमित शाह से भाजपा के सत्ता में आने पर राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार करने और बंगाल के औद्योगीकरण और रोजगार के लिए एक विशेष आर्थिक पैकेज लाने की बात कही है।"
प्रतिक्रिया
असंतुष्टों को सेना तैनात कर नहीं रोका जा सकता- TMC
बनर्जी सहित पांच नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद TMC की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
पार्टी प्रवक्ता सौगत रॉय ने कहा, 'जो लोग छोड़कर गए हैं, उनका कोई लंबा राजनीतिक इतिहास नहीं है और अधिकतर को ममता बनर्जी ने पार्टी में शामिल किया था। भविष्य में TMC सतर्क रहेगी।'
मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा, 'यदि कोई जाना चाहता है तो क्या किया जा सकता है? हम असंतुष्टों को सेना तैनात कर नहीं रोक सकते।'
झटके
TMC को लगातार लग रहे हैं झटके
राजीव बनर्जी पार्टी छोड़ने वाले नवीनतम TMC नेता हैं। उनके पहले दिसंबर में अमित शाह के बंगाल दौरे के दौरान सुवेंदु अधिकारी जैसे कई TMC नेता पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं।
पूर्व क्रिकेटर और मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला, TMC सांसद सुनील मोंडल और विधायक अरिंदम भट्टाचार्य भी TMC छोड़ चुके हैं।
शुक्ला के अलावा अन्य दो भाजपा में शामिल हो गए हैं। इसी तरह गत दिसंबर में भी 12 नेता भाजपा में शामिल हुए थे।
मुकाबला
बंगाल में गर्मियों में होने हैं विधानसभा चुनाव
बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस साल गर्मियों में विधानसभा चुनाव होने हैं और राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर मुख्य टक्कर सत्तारूढ़ TMC और भाजपा के बीच मानी जा रही है।
अभी तक बंगाल में छोटी पार्टी रही भाजपा इस बार TMC के किले में सेंध लगाने की तैयारी के साथ उतरी है और इसके लिए उसने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। खुद अमित शाह चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति तैयार कर रहे हैं।