पश्चिम बंगाल: TMC में शामिल हुए क्रिकेटर मनोज तिवारी, कहा- दीदी को अकेला नहीं छोड़ सकता
क्या है खबर?
भारतीय टीम के लिए खेल चुके क्रिकेटर मनोज तिवारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए हैं। आज हुगली जिले में हुई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली में वह TMC के साथ जुड़े।
इस मौके पर ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि आज से उनका नया सफर शुरू हो रहा है। अपने इस सफर के लिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक राजनीतिक प्रोफाइल भी बनाई है और इसका लिंक ट्वीट किया है।
इंटरव्यू
मनोज तिवारी बोले- ममता दीदी को अकेला नहीं छोड़ सकता
इससे पहले मंगलवार को ABP न्यूज के साथ इंटरव्यू में मनोज तिवारी ने कहा था कि उन्हें ममता से राजनीति में आने की प्रेरणा मिली है।
उन्होंने कहा, "मैं नाम का नहीं काम का नेता बनना चाहता हूं। ममता बनर्जी ने मुझ पर भरोसा जताया है। मैं दीदी को अकेला नहीं छोड़ सकता। मैं काफी होमवर्क के बाद राजनीति में आ रहा हूं। क्रिकेट खेलकर बहुत कुछ हासिल किया और अब लोगों के लिए काम करने का वक्त है।"
निशाना
तिवारी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना
अपने इंटरव्यू में तिवारी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा।
उन्होंने कहा, "पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई हैं। गरीब और किसान का बुरा हाल है। मैंने गरीबी को बहुत करीब से देखा है। उन लोगों के दुख-दर्द को दूर करने के लिए मैं काम करना चाहता हूं। ममता बनर्जी से प्रेरणा लेते हुए मैं अब फुल टाइम पॉलिटिशियन बनते हुए राजनीति के मैदान पर खेलने आया हूं।"
जानकारी
नामचीन क्रिकेटरों की आलोचना कर चुके हैं तिवारी
इससे पहले तिवारी ने किसान आंदोलन पर अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के खिलाफ ट्वीट करने वाले कई नामचीन क्रिकेटरों की आलोचना भी की थी। उन्होंने कहा था, "जब मैं बच्चा था, मैंने कभी कठपुतलियों का शो नहीं देखा। यह देखने के लिए मुझे 35 साल लगे।"
क्रिकेट करियर
कैसा रहा है मनोज तिवारी का क्रिकेट करियर?
2008 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले मनोज तिवारी को एक प्रतिभावान क्रिकेटर माना जाता है। हालांकि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी इस ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके और टीम से अंदर-बाहर होते रहे।
उन्होंने भारत के लिए कुल 12 वनडे और तीन टी-20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने क्रमशः 287 और 15 रन बनाए हैं।
इसके विपरीत प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वह 125 मैचों में 50 से अधिक की औसत से 8,965 रन बना चुके हैं।
विधानसभा चुनाव
बंगाल में अप्रैल में होने हैं विधानसभा चुनाव
मनोज तिवारी ऐसे समय पर TMC में शामिल हुए हैं जब पश्चिम बंगाल में अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनाव में राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर मुख्य टक्कर सत्तारूढ़ TMC और भाजपा के बीच मानी जा रही है।
अभी तक बंगाल में छोटी पार्टी रही भाजपा इस बार TMC के किले में सेंध लगाने की तैयारी के साथ उतरी है और अमित शाह ने पार्टी को 200 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है।