बंगाल: पामेला गोस्वामी का दूसरे भाजपा नेता पर साजिश रचने का आरोप, गिरफ्तारी की मांग की
क्या है खबर?
कथित तौर पर कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार की गईं भाजपा युुवा मोर्चा की नेत्री पामेला गोस्वामी ने कहा कि उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है।
शुक्रवार को कोलकाता से गिरफ्तार की गईं पामेला ने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है।
शनिवार को हिरासत में ले जाते समय उन्होंने एक और भाजपा नेता राकेश सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि मामले की CID जांच होनी चाहिए।
पृष्ठभूमि
पामेला के पास मिली थी 100 ग्राम कोकीन
दक्षिण कोलकाता के डिप्टी पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार नीलकंठम ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने एक कार पर छापा मारा था।
छापेमारी के समय पामेला अपने दोस्त प्रबीर कुमार डे (38) के साथ कार में थीं और उनके पर्स और सीट के नीचे से 100 ग्राम कोकीन बरामद हुई।
पकड़ी गई कोकीन की कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। मामले में पामेला के साथ दो अन्य लोग भी गिरफ्तार किए गए हैं।
बयान
पामेला का विजयवर्गीय के करीबी पर आरोप
द टेलिग्राफ के अनुसार, पामेला ने कहा, "मैं CID जांच चाहती हूं। भाजपा नेता और कैलाश विजयवर्गीय के सहयोगी राकेश सिंह की गिरफ्तारी होनी चाहिए। यह उनकी साजिश है।"
बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय भाजपा के महासचिव हैं और पश्चिम बंगाल के प्रभारी हैं।
दूसरी तरफ भाजपा की प्रदेश समिति में शामिल राकेश सिंह ने कहा कि कोलकाता पुलिस और राज्य सरकार ने पामेला का 'ब्रेनवॉश' कर दिया है और उनके खिलाफ साजिश रच रही हैं।
दावा
पामेला की मां ने बेटी को बताया निर्दोष
पामेला की मां मधुचंदा गोस्वामी ने इंडिया टुडे से कहा कि उनकी बेटी को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।
उन्होंने कहा, "मैं अपनी बेटी को अच्छी तरह से जानती हूं। हम मध्य वर्गीय परिवार हैं। हमने कभी कोकीन नहीं लिया।"
मधुचंदा ने उन आरोपों को भी खारिज किया है, जिनमें कहा जा रहा है कि पामेला के पिता ने पुलिस को पत्र लिखकर बताया था कि उनकी बेटी नशे की आदी है।
प्रतिक्रिया
भाजपा को पुलिस की भूमिका पर संदेह
बंगाल भाजपा ने मामले में पुलिस की भूमिका पर संदेह व्यक्त किया है।
पार्टी के प्रवक्ता सामिक भट्टाचार्य ने कहा, "मुझे इसके बारे में कुछ स्पष्ट तौर पर नहीं पता है। हालांकि ये भी चिंता का विषय है कि ड्रग बैग में थी या इसे वहां रखा गया। आखिकार अभी आदर्श आचार संहिता लागू नहीं हुई है और पुलिस अभी भी राज्य सरकार के नियंत्रण में है। कुछ भी हो सकता है।"
परिचय
कौन हैं पामेला गोस्वामी?
23 वर्षीय पामेला गोस्वामी भाजपा युवा मोर्चा से जुड़ी हुई हैं और वह बंगाल इकाई की महासचिव हैं।
एयर होस्टेस, मॉडल और टीवी अभिनेत्री के तौर पर काम कर चुकीं गोस्वामी 2019 में भाजपा में शामिल हुई थीं और तभी से बंगाल में सक्रिय हैं।
उनकी भाजपा नेता मुकुल रॉय और युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के साथ तस्वीरें भी हैं और लगातार भाजपा के प्रचार अभियानों में हिस्सा लेती रही हैं।