विधानसभा चुनाव: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, कई बड़े नामों पर लगाया दांव
भाजपा ने रविवार को पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और असम विधानसभा चुनावों के लिए कई उम्मीदवारों का ऐलान किया है। पार्टी ने रविवार को केरल विधानसभा चुनावों के लिए 112 उम्मीदवारों, असम के लिए 17 और पश्चिम बंगाल के लिए लिए 63 उम्मीदवार घोषित किए। भाजपा ने कई सांसदों और बड़े नामों को चुनावी मैदान में उतारा है। दूसरी तरफ विपक्षी दलों का कहना है कि भाजपा के पास 'बेंच स्ट्रेंग्थ' नहीं है इसलिए उसे सांसदों को उतारना पड़ा है।
टोलीगंज से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो
पश्चिम बंगाल में भाजपा ने पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अशोक लाहिड़ी को अलीपुरदौर सीट से उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को टोलीगंज, राज्यसभा सांसद (मनोनीत) स्वप्न दासगुप्ता को तारकेश्वर, अभिनेत्री से नेत्री बनीं सांसद लॉकेट चटर्जी को चुंचुरा और एक दूसरे सांसद निशित प्रमाणिक को दिनहटा विधानसभा सीट पर उम्मीदवार बनाया है। हालिया दिनों में पार्टी में शामिल हुए कई दूसरे फिल्मी कलाकारों को भी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया है।
पलक्कड़ से चुनाव लड़ेंगे ई श्रीधरन
इसी तरह भाजपा ने केरल और तमिलनाडु में भी बड़े चेहरों पर दांव लगाया है। भाजपा ने केरल में 'मेट्रोमेन' ई श्रीधरन को पलक्कड़ विधानसभा और पूर्व केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस को कंजीरपल्ली से चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं तमिलनाडु की बात करें तो भाजपा ने खुशबू सुंदर और पार्टी की महिला सेल प्रमुख वी श्रीनिवासन को टिकट दिया है। श्रीनिवासन जाने-माने फिल्म स्टार कमल हासन के खिलाफ दक्षिण कोयंबटूर सीट से चुनाव लड़ेंगी।
TMC का तंज- भाजपा के पास नेताओं की कमी
दूसरी तरफ TMC ने भाजपा द्वारा सांसदों और मंत्रियों को विधानसभा चुनावों में उतारने के लिए तंज कसा है। पार्टी के नेता पार्थ चटर्जी ने कहा कि भाजपा के पास 'बेंच स्ट्रेंग्थ' नहीं है इसलिए उसे सांसदों और TMC से गए नेताओं को टिकट देने पड़ रहे हैं। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में TMC और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। TMC के कई नेता हालिया दिनों में भाजपा में शामिल हुए हैं।
किस राज्य में कब है चुनाव?
असम, तमिलनाडु, केरल और पश्चिम बंगाल में आगामी कुछ हफ्तों में विधानसभा चुनाव होने हैं। असम में तीन चरणों और बंगाल में आठ चरणों के चुनाव 27 मार्च से शुरू होंगे। वहीं केरल और तमिलनाडु में 6 अप्रैल को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होंगे। इनके साथ 6 अप्रैल को केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में भी विधानसभा चुनाव होंगे। सभी जगहों के चुनावों के नतीजे 2 मई को एक साथ घोषित किए जाएंगे।