पश्चिम बंगाल: चुनाव आयोग ने रोड शो और बाइक रैली पर लगाई रोक
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महमारी की दूसरी लहर के बीच पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच राज्य में संक्रमण के मामलों में तेजी से उछाल आया है।
इसको देखते हुए चुनाव आयोग ने गुरुवार को संशोधित गाइडलाइंस जारी की है। आयोग ने राज्य में होने वाले शेष दो चरणों के मतदान के लिए रोड शो, बाइक रैली और साइकिल रैलियों पर रोक लगा दी है।
आयोग के ये गाइडलाइंस गुरुवार शाम 7 बजे से ही लागू हो गई है।
संक्रमण
पश्चिम बंगाल में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
पश्चिम बंगाल में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के प्रसार की रफ्तार बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि राज्य में बुधवार को संक्रमण के 10,784 नए मामले सामने आए और 58 लोगों की मौत हुई है।
इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,88,956 पर पहुंच गई है। इनमें से 10,710 मरीजों की मौत हो चुकी और 6,14,750 मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 63,496 पर पहुंच गई है।
गाइडलाइंस
चुनावी सभाओं में नहीं आ सकेंगे 500 से अधिक लोग
देश और राज्य में तेजी से बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने संशोधित गाइडलाइंस जारी की है।
इसके अनुसार अब आखिरी दो चरण के दौरान कोई सार्वजनिक रैली, पैदल मार्च या रोड शो नहीं किया जा सकेगा। यही नहीं जनसभाओं में 500 से ज्यादा लोगों की भीड़ नहीं जुटाई जा सकेगी।
आयोग ने कहा कि कई राजनीतिक दल एवं उम्मीदवार अभी भी जनसभा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।
खारिज
पुरानी अनुमतियों को किया जाएगा खारिज- आयोग
संशोधित गाइडलाइंस में स्पष्ट किया गया है कि जिन रोड शो, साइकिल-बाइक रैली के लिए पहले से अनुमति दी गई थी, उन्हें भी अब खारिज किया जाएगा। इसी के साथ जिन जन सभाओं के लिए भी अनुमति दी गई है, नया आदेश उन पर भी लागू होगा।
जनसभाओं के लिए राजनीतिक दल और उम्मीदवारों को अब नए सिरे से अनुमति लेनी होगी।
इसके अलावा जनसभाओं में कोरोना महामारी से बचाव के सभी नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।
पृष्ठभूमि
चुनाव आयोग ने पिछले सप्ताह भी दिखाई थी सख्ती
चुनाव आयोग ने गत 16 अप्रैल को भी सख्ती दिखाते हुए संशोधित आदेश जारी किए थे। उसमें आयोग ने आदेश दिया था कि अब कोई पार्टी शाम सात बजे के बाद रैली या प्रचार नहीं कर पाएगी।
इसके अलावा वोटिंग के 72 घंटे पहले ही चुनाव प्रचार समाप्त करने का आदेश दिया था। इससे पहले यह समय सीमा 48 घंटे की होती थी।
इसके अलावा आयोग ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी।
जानकारी
बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ बैठक करेगा आयोग
कोरोना महामारी के मद्देनजर शुक्रवार को चुनाव आयोग की पूरी बेंच की बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक होगी। बंगाल में फिलहाल दो चरण के मतदान बाकी हैं। ऐसे में आयोग मतदान के लेकर अहम फैसले कर सकता है।
चुनाव
बंगाल में गुरुवार को संपन्न हुआ छठे चरण का मतदान
पश्चिम बंगाल में गुरुवार को छठे चरण का मतदान छिटपुट घटनाओं के बीच संपन्न हो गया है। इस चरण में उत्तर 24 परगना की 17, नदिया की नौ, पूर्वी बर्धमान की आठ और उत्तर दिनाजपुर की सभी नौ सीटों पर मतदान हुआ था। शाम 5 बजे तक कुल 79.76 प्रतिशत मतदान हुआ था।
इसमें उत्तर दिनाजपुर में 77.76 प्रतिशत, नदिया में 82.67 प्रतिशत, उत्तर 24 परगना में 75.94 प्रतिशत और पूर्व बर्धमान में 82.15 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जानकारी
पश्चिम बंगाल में बाकी है दो चरणों का मतदान
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान की घोषणा की थी। इसमें छह चरणों का मतदान हो चुका है। ऐसे में अब वहां 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और 2 मई को चुनावों के नतीजे घोषित होंगे।