
बंगाल: भाजपा नेताओं के विवादित ऑडियो पर अमित शाह बोले- फोन किसने टैप किए?
क्या है खबर?
दो भाजपा नेताओं के बीच फोन पर बातचीत का ऑडियो सामने आने के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में बवाल खड़ा हो गया है। इस बातचीत में पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय चुनाव आयोग को प्रभावित करने की बात कह रहे हैं।
तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने मामले में भाजपा पर सवाल खड़े किए हैं जिनके जवाब में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि असली सवाल यह है कि फोन टैप किसने किए।
मामला
क्या है पूरा मामला?
भाजपा के ममता बनर्जी का एक ऑडियो जारी करने के बाद उस पर पलटवार करते हुए कल TMC ने भाजपा नेता मुकुल रॉय और शिशिर बाजोरिया के बीच फोन पर बातचीत का ऑडियो जारी किया था।
इसमें रॉय कह रहे हैं, "हम चुनाव आयोग से संपर्क करके नियमों को बदलने की मांग करनी चाहिए ताकि बाहरी लोगों को भी बूथ एजेंट बनने दिया जा सके। अगर ऐसा नहीं होता तो हम कई बूथों पर एजेंट तैनात नहीं कर पाएंगे।"
आदेश
पिछले हफ्ते ही आयोग ने जारी किया था ऐसा आदेश
माना जा रहा है कि यह बातचीत हालिया समय की है क्योंकि पिछले हफ्ते ही चुनाव आयोग ने आदेश जारी कर बंगाल के वोटर्स को राज्य में कहीं भी बूथ एजेंट बनने की इजाजत दी थी।
TMC शुरू से इस आदेश का विरोध कर रहा है और आयोग से इसे निरस्त करने की मांग कर चुका है।
अब रॉय का ये ऑडियो आयोग पर गंभीर प्रश्न चिन्ह खड़े करता है।
प्रतिक्रिया
अमित शाह बोले- लिखित में की गई थी मांग, कुछ भी गुप्त नहीं
हालांकि अमित शाह ऑडिय टैप में सामने आई बातचीत को बड़ा मुद्दा नहीं मानते, बल्कि उनके लिए फोन टैप किसने किया यह बड़ा सवाल है।
आज मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "दो भाजपा नेता अधिकारियों के तबादलों की मांग पर फोन कॉल पर चर्चा कर रहे थे। ये मांग लिखित में की गई थी। इसमें कुछ भी गुप्त नहीं है। जिस सवाल को उठाने की जरूरत है वह यह है कि फोन टैप किसने किया?"
बयान
पहले चरण में 30 में से 26 सीटें जीतेगी भाजपा- शाह
अपने बयान में शाह ने यह भी कहा कि बंगाल के पहले चरण में जिन 30 सीटों पर वोटिंग हुई, उनमें से 26 सीटों पर भाजपा जीत रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पक्ष में भारी मतदान हुआ है।
वोटिंग
कल हुई थी बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग
बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कल 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। इस चरण में लगभग 82 प्रतिशत वोटिंग हुई।
राज्य में कुल आठ चरणों में वोटिंग होनी है। बाकी चरणों की वोटिंग 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को होगी। नतीजे 2 मई का आएंगे।
चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और TMC के बीच माना जा रहा है।