Page Loader
नए संसद भवन का हुआ शुभारंभ, प्रधानमंत्री समेत तमाम सांसद पहुंचे
नए संसद भवन में कार्यवाही शुरू

नए संसद भवन का हुआ शुभारंभ, प्रधानमंत्री समेत तमाम सांसद पहुंचे

लेखन महिमा
Sep 19, 2023
01:19 pm

क्या है खबर?

संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन आज मंगलवार को सांसदों ने नए संसद भवन में प्रवेश किया। इस नई संसद का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई में किया था। विशेष सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी से लेकर तमाम सदस्यों ने 75 साल की संसदीय यात्रा को याद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में जवाहरलाल नेहरू से लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार की उपलब्धियों को याद किया।

संसद

पुराने संसद भवन में सांसदों ने खिंचवाई तस्वीरें

आज सबसे पहले पुरानी संसद के केंद्रीय कक्ष में में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद एकत्रित हुए और एक साथ तस्वीर खिंचवाईं। कार्यक्रम में कुल 3 तस्वीरें ली गईं। पहली तस्वीर में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य, दूसरी में राज्यसभा सदस्य और तीसरी तस्वीर में लोकसभा के सदस्य थे। इन तस्वीरों को पुराने संसद भवन में अंतिम कार्य और इसकी विदाई की याद के तौर पर संजोया जाएगा।

संसद

पुरानी संसद के केंद्रीय कक्ष में सेंट्रल हॉल में प्रधानमंत्री मोदी समेत नेताओं का संबोधन

तस्वीरें खिंचवाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पुरानी संसद के केंद्रीय कक्ष में सांसदों से मिले। इसके बाद यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष पीयूष गोयल, राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संयुक्त बैठक को संबोधित किया। इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया।

लोकसभा

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कब होगी शुरू?

पुराने संसद भवन में कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री ने केंद्रीय कक्ष से नई संसद में प्रवेश किया। उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, अन्य केंद्रीय मंत्री के भाजपा सांसद मौजूद रहे। लोकसभा में दोपहर 1:15 बजे से कामकाज शुरू होगा और राज्यसभा में दोपहर 2:15 बजे से कामकाज शुरू होगा। हालांकि, नए संसद भवन में विधिवत रूप से सरकार के विधायी कामकाज 20 सितंबर से शुरू होंगे।

लोकसभा

किन विधेयकों पर होगी चर्चा?

केंद्र सरकार संसद के विशेष सत्र के दौरान कुल 8-9 विधेयक लेकर आएगी, जिन पर चर्चा होगी। इन्हें कार्यवाही के लिए सूचीबद्ध किया गया है। आज महिला आरक्षण विधेयक को पेश किया जाएगा। इसके अलावा अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक, प्रेस और आवधिक पंजीकरण विधेयक, डाकघर विधेयक, मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यालय की अवधि) विधेयक, वरिष्ठ नागरिकों से संबधित एक विधेयक और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST) विधेयक से संबंधित 3 विधेयक पेश होंगे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

नए संसद भवन में स्टाफ के प्रवेश के लिए उनका चेहरा ही उनका पहचान पत्र होगा। इसके अलावा सांसदों को प्रवेश के लिए बायोमैट्रिक आधारित स्मार्ट कार्ड भी जारी किए गए हैं। हर सदस्य की टेबल पर वाईफाई से जुड़ा एक टैबलेट होगा, जिसमें सांसद कोई भी भाषण किसी भी भाषा में सुन और पढ़ सकते हैं। सांसद की उपस्थिति और वोटिंग भी इसी टैबलेट से होगी। सांसदों, सरकारी अधिकारियों, नागरिकों और अन्य हितधारकों के बीच संचार डिजिटल होगा।