लोकसभा और राज्यसभा में भारी हंगामा, संसद 20 मार्च तक स्थगित
संसद में चल रहा बजट सत्र का दूसरा चरण शुक्रवार को काफी हंमागे के साथ शुरू हुआ। इस कारण संसद के दोनों सदनों को शुक्रवार को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। अब यह सोमवार 20 मार्च से शुरू होगी। लोकसभा में राहुल गांधी के ब्रिटेन में दिए भाषण को लेकर सत्ता और विपक्ष के लोगों के बीच काफी तकरार देखी गई। यही हाल राज्यसभा में भी रहा। दोनों तरफ अडाणी मामले की जांच कराने की मांग गूंजी।
विपक्ष की जिद, राहुल गांधी नहीं मांगेंगे माफी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी के भाषण को लेकर सत्ता पक्ष के सांसदों ने माफी की मांग की। इसको लेकर विपक्ष के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान सदन में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद रहे। विपक्ष की मांग है कि राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे बल्कि गौतम अडाणी मामले में संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से जांच कराई जाए। बता दें, संसद के दोनों सदनों में पांच दिन से हंगामा चल रहा है।