Page Loader
2018 से 2023 के बीच IIT, IIM और NIT में 61 आत्महत्याएं हुई, सरकार ने बताया
केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बताया कि 2018 से 2023 के बीच प्रौद्योगिकी संस्थानों में 61 छात्रों ने आत्महत्या की

2018 से 2023 के बीच IIT, IIM और NIT में 61 आत्महत्याएं हुई, सरकार ने बताया

लेखन गजेंद्र
Mar 16, 2023
04:55 pm

क्या है खबर?

केंद्र सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में बताया कि 2018 से 2023 के बीच देश भर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) में 61 छात्रों ने आत्महत्या की। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष सरकार ने कांग्रेस के डॉ एल हनुमंथैया के सवाल के लिखित उत्तर में कहा कि छात्रों की आत्महत्या के पीछे अकादमिक तनाव, पारिवारिक कारण, व्यक्तिगत कारण, मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे सामने आए हैं।

चिंताजनक

तनाव दूर करने के लिए सरकार ने उठाए कदम

विपक्षी सांसद की ओर से छात्रों की आत्महत्या के मूल कारणों को दूर करने के लिए सरकार के कदम के बारे में भी पूछा गया। इस पर सरकार ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में तनाव और भावनात्मक समायोजन से निपटने के लिए संस्थान स्तर पर परामर्श के प्रावधान हैं। कई तरह के आयोजन में छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने राष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम रणनीति को भी परिचालित किया है।