Page Loader
'ऑपरेशन सिंदूर' पर 28-29 जुलाई को संसद में होगी चर्चा, प्रधानमंत्री भी हो सकते हैं शामिल
संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर 16 घंटे चर्चा होगी

'ऑपरेशन सिंदूर' पर 28-29 जुलाई को संसद में होगी चर्चा, प्रधानमंत्री भी हो सकते हैं शामिल

लेखन आबिद खान
Jul 23, 2025
03:43 pm

क्या है खबर?

संसद के मानसून सत्र के दौरान 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा होगी। इसके लिए 28 जुलाई को लोकसभा और 29 जुलाई को राज्यसभा में 16-16 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस दौरान सदन में उपस्थित रह सकते हैं। राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा शुरू करने का प्रस्ताव भाजपा नेता शमिक भट्टाचार्य द्वारा पेश किया जाएगा। विपक्ष लंबे समय से 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा की मांग कर रहा है।

चर्चा

राजनाथ सिंह, अमित शाह रख सकते हैं सरकार का पक्ष

आज सुबह हुई कार्य मंत्रणा समिति (BAC) की बैठक में समय आवंटित करने का निर्णय लिया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सरकार की ओर से चर्चा में शामिल हो सकते हैं। विपक्ष बहस के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी की मांग कर रहा है। प्रधानमंत्री 26 जुलाई तक ब्रिटेन और मालदीव के दौरे पर हैं। वहां से लौटने के बाद वे भी सदन की कार्यवाही में शामिल हो सकते हैं।

बयान

राहुल गांधी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर फिर सरकार को घेरा

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप 25 बार कह चुके हैं कि मैंने संघर्ष विराम करवाया। युद्ध विराम कराने वाले वे कौन होते हैं? प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर एक बार भी जवाब नहीं दिया है। प्रधानमंत्री कैसे बयान दे सकते हैं? वह क्या कहेंगे, ट्रंप ने संघर्ष विराम करवाया, वह ऐसा नहीं कह सकते। लेकिन यह सच्चाई है। ट्रंप ने संघर्ष विराम करवाया, पूरी दुनिया जानती है। यह वास्तविकता है।"

हंगामा

संसद में तीसरे दिन भी हंगामा, कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। आज भी 'ऑपरेशन सिंदूर', पहलगाम आतंकी हमला और बिहार में गहन मतदाता पुनरीक्षण (SIR) जैसे मुद्दों पर खूब हंगामा हुआ। सदन शुरू होते ही पहले दोनों सदनों की कार्यवाही 12 बजे तक फिर दोपहर 2 बजे तक स्थगित की गई। इसके बाद भी हंगामा नहीं थमा तो दोनों सदनों की कार्यवाही कल यानी 24 जुलाई की सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई।

विपक्ष

विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए तैयारी की रणनीति

विपक्ष ने सत्र के दौरान कई मुद्दों को उठाने की योजना बनाई है। 1. पहलगाम हमले में चूक का जिम्मेदार कौन। 2. 'ऑपरेशन सिंदूर', भारत की विदेश नीति और ट्रंप के युद्धविराम के दावे। 3. अहमदाबाद विमान हादसे की जांच पर उठते सवाल। 4. बिहार में SIR में पारदर्शिता और प्रक्रिया पर विवाद। 5. मणिपुर हिंसा और राज्य में राष्ट्रपति शासन खत्म करने की मांग। 6. जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा, बेरोजगारी और अल्पसंख्यकों-महिलाओं पर अत्याचार।

सत्र

21 अगस्त तक चलना है मानसून सत्र

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हुआ है और 21 अगस्त तक चलना है। पहले इसे 12 अगस्त को ही खत्म होना था। इस दौरान 18 बैठकें होंगी और सरकार 8 नए और 7 लंबित विधेयक पेश करेगी। इनमें मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2025, जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) विधेयक 2025 और कराधान विधि (संशोधन) विधेयक 2025 जैसे विधेयक शामिल हैं। स्वतंत्रता दिवस के चलते 13 और 14 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी।