राज्यसभा पहुंचा अतुल सुभाष आत्महत्या का मामला, पुरुषों के लिए कानूनी सुरक्षा में समानता की मांग
क्या है खबर?
बेंगलुरु में पत्नी से पीड़ित इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला राज्यसभा पहुंच गया है। सोमवार को भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने पुरुष आत्महत्या से जुड़ा मामला उठाया है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री रहे सांसद शर्मा ने कहा, " मैं एक ऐसे मुद्दे पर बोलने के लिए खड़ा हूं, जो हमारे संविधान द्वारा दिए गए समानता के वादे के मूल में है। पुरुषओं और महिलाओं दोनों के लिए संतुलित कानूनी सुरक्षा की जरूरत है।"
मांग
सांसद शर्मा ने पेश किए आंकड़े
शर्मा ने आगे कहा, "राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के अनुसार वर्ष 2022 में भारत में आत्महत्या करने वालों में 72 प्रतिशत पुरुष थे, जिसमें 1 लाख 25 हजार से अधिक पुरुषों ने अपनी जान दी, जबकि महिलाओं की संख्या लगभग 47,000 थी। वर्ष 2014 से 2021 के बीच पुरुषों और महिलाओं के आत्महत्या के अनुपात में काफी वृद्धि हुई और इस दौरान 107.5 प्रतिशत अधिक पुरुषों ने पारिवारिक समस्याओं को आत्महत्या का कारण बताया।"
कानून
पुरुषों की सुरक्षा के लिए कानून बने- शर्मा
शर्मा ने कहा, "हमारे कानून ने महिलाओं को घरेलू हिंसा और शोषण से बचाने में प्रगति की, लेकिन ऐसी चुनौतियों का सामना कर रहे पुरुषों के लिए सुरक्षा का अभाव चिंता का विषय है। हाल में अतुल सुभाष मामले में इस समस्या को उजागर किया। घटना बताती है कि झूठे आरोप झेल रहे पुरुषों के लिए पर्याप्त कानूनी और भावमात्मक समर्थन नहीं। मेरी मांग है कि पुरुष-महिलाओं के लिए समान कानून बने और झूठे आरोप लगाने वालों पर कार्रवाई हो।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले डॉ दिनेश शर्मा?
#AtulSubhash case reached Parliament. Rajya Sabha MP @drdineshbjp raised the issue of Male Suicide and demanded Gender Neutral Laws in the parliament today. Thank you Sir. This is the need of the hour. We like to request more MPs to give their voice to this important issue. pic.twitter.com/2pmBO8CTWV
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) February 3, 2025
विवाद
क्या है अतुल सुभाष मामला?
बिहार निवासी अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को बेंगलुरु के मुन्नेकोलल स्थित अपने अपार्टमेंट में फंदा लगाकर आत्महत्या की थी।
आत्महत्या से पहले उन्होंने 80 मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उन्होंने पत्नी निकिता और उसके परिवार पर 2 करोड़ रुपये ऐंठने के लिए उन पर 9 मामले दर्ज करने का आरोप लगाया।
उन्होंने बताया कि इन मामलों में कोर्ट से उन्हें लगातार तारीखें मिली रही थी। इन सबसे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या करने का फैसला किया है।