प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कांग्रेस को निशाने पर लिया, जानिए क्या-क्या कहा
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान एक बार फिर कांग्रेस को घेरा और वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाया।
उन्होंने भाषण से दलित-पिछड़ा वर्ग के लोगों को साधने का प्रयास किया और अंबेडकर, आरक्षण के बहाने कांग्रेस को जमकर सुनाया।
उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से देश में तुष्टिकरण नहीं संतुष्टिकरण की राजनीति हो रही है।
आइए जानते हैं मोदी ने 1.32 घंटे के भाषण में क्या-क्या कहा।
निशाना
कांग्रेस को लेकर क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बरसों तक वोट बैंक की राजनीति की है, उन्होंने सभी नीतियों का घोटाला कर रखा था, वे एक एक छोटे तबके को कुछ देते थे और बाकियों को तरसाकर रखते थे।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस के मॉडल में 'परिवार पहले' है, कांग्रेस से सबका साथ सबका विकास की अपेक्षा करना बेईमानी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ऐसा मॉडल बनाया, जिसमें झूठ, फरेब, भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण का घालमेल था।
आशा
गरीब और मध्यम वर्ग के लिए क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गरीबों को सशक्त बनाने के लिए उनकी सरकार का रिकॉर्ड बेमिसाल रहा है, उन्होंने गरीबों को गरीबी से लड़ने में सक्षम बनाया है।
मध्यम वर्ग को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार मध्यम वर्ग की क्षमता बढ़ाना चाहती है, इसलिए 2025-26 के बजट में करों का एक बड़ा हिस्सा शून्य कर दिया गया है।
2013 में 2 लाख रुपये तक छूट थी, इसे सरकार ने बढ़ाकर 12 लाख रुपये तक कर दी है।
आपातकाल
मोदी ने आपातकाल का जिक्र किया
प्रधानमंत्री मोदी ने आपातकाल का जिक्र करते हुए कांग्रेस को फिर घेरा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुंह से संविधान शब्द शोभा नहीं देता है, उन्होंने आपातकाल के दौरान सम्मानित नेताओं और सांसदों को हथकड़ी पहनाकर जंजीरों से जकड़ा था।
उन्होंने कहा कि जनता की ताकत के कारण आपातकाल को हटाना पड़ा। एक शाही परिवार के सत्ता और अहंकार के कारण लाखों परिवार बर्बाद हो गए।
इस दौरान कांग्रेस सांसद शर्म करो-शर्म करो के नारे लगाते रहे।
निशाना
कवियों और अभिनेताओं को प्रताड़ित करने का आरोप
मोदी ने कहा कि आपातकाल के दौरान देव आनंद-किशोर कुमार से समर्थन करने को कहा गया, समर्थन न करने पर उनकी फिल्में दूरदर्शन पर प्रतिबंधित कर दी गईं।
उन्होंने कहा कि मुंबई में श्रमिक हड़ताल के दौरान, मजरूह सुल्तानपुरी ने 'कॉमनवेल्थ का दास है' शीर्षक से एक गीत गाया तो नेहरूजी ने उनको जेल भेज दिया।
मोदी ने कहा, "अभिनेता बलराज साहनी और लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ को वीर सावरकर की कविता पढ़ने के कारण जेल भेजा गया था।"
आरोप
कांंग्रेस अंबेडकर से नफरत करती थी- मोदी
मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर से नफरत करती थी, कांग्रेस ने कभी उनको भारत रत्न लायक नहीं समझा और आज मजबूरी में 'जय भीम' कहना पड़ रहा।
मोदी ने कहा कि अंबेडकर ने दलितों के आर्थिक उन्नति के लिए एक रोडमैप प्रस्तुत किया, लेकिन कांग्रेस ने उनके सुझावों को खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा कि वे समान नागरिक संहिता (UCC) से संविधान की भावना को आगे लाने का प्रयास कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा भाषण
Speaking in the Rajya Sabha. https://t.co/OZKM3x0CEX
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2025