Page Loader
शशि थरूर की नाराजगी के बाद कोलंबिया ने पाकिस्तान के प्रति संवेदना का बयान वापस लिया
शशि थरूर की नाराजगी के बाद कोलंबिया ने वापस लिया अपना बयान

शशि थरूर की नाराजगी के बाद कोलंबिया ने पाकिस्तान के प्रति संवेदना का बयान वापस लिया

May 31, 2025
10:03 am

क्या है खबर?

कोलंबिया ने भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान में हुई आतंकियों की मौत पर शोक व्यक्त करने वाले अपने पहले के बयान को आधिकारिक तौर पर वापस ले लिया है। यह निर्णय बोगोटा में कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल और कोलंबियाई अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया। उस बैठक में थरूर ने कोलंबिया की ओर से पाकिस्तान में हुई मौतों पर संवेदना व्यक्त करने पर नाराजगी जताई थी।

बयान

थरूर ने दी कोलंबिया के निर्णय की जानकारी

थरूर ने कहा, "कोलंबिया के विदेश उपमंत्री रोजा योलांडा विलाविसेनियो से मुलाकात के बाद उन्होंने अपना वह बयान वापस ले लिया है। वो हमारे रुख के लिए मजबूत समर्थन वाला बयान भी जारी करेंगे।" बता दें कि कोलंबिया के बयान पर थरूर ने कहा था, "हमें निराशा हुई कि कोलंबिया सरकार ने भारत में आतंकवाद के पीड़ितों के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के बजाय पाकिस्तान में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।"

रुख

थरूर ने दोहराया आतंकवाद पर भारत का दृढ़ रुख

थरूर ने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवादी हमले करने वालों और उनका विरोध करने वालों के बीच समानता नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत आत्मरक्षा के अपने अधिकार का प्रयोग कर रहा है और उसने आतंकवाद विरोधी अपने रुख के बारे में किसी भी गलतफहमी को पूरी तरह से सभी के सामने स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा, "आतंकवादी हमले करने वालों और उसका विरोध करने वालों के बीच कोई सामान्य समानता नहीं हो सकती है।"

समझ

भारत की स्थिति के बारे में कोलंबिया की समझ

उपमंत्री विलाविसेनियो ने भरोसा दिलाया कि कोलंबिया अब आतंकवाद पर भारत की स्थिति को पूरी तरह समझता है। उन्होंने कश्मीर की स्थिति के बारे में अपने देश के पास उपलब्ध जानकारी पर भी भरोसा जताया। उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत के साथ बातचीत जारी रहेगी और गलतफहमी दूर हो गई है। कोलंबियाई सरकार ने स्पष्ट किया कि वह भारत के आतंकवाद विरोधी प्रयासों का समर्थन करेगी और जल्द ही एक बयान जारी करेगी।

प्रतिनिधिमंडल

थरूर के प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन?

थरूर की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP रामविलास) सांसद शांभवी, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के सरफराज अहमद, तेलुगु देशम पार्टी (TDP) सांसद हरीश बालयोगी, भाजपा के शशांक मणि त्रिपाठी, तेजस्वी सूर्या और भुवनेश्वर कलिता, शिवसेना के मिलिंद देवड़ा और पूर्व राजनयिक तरनजीत संधू शामिल हैं। थरूर और उनकी टीम अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया होकर आएगी। ये प्रतिनिधिमंडल 24 मई को भारत से रवाना हुआ था।