Page Loader
सरकार ने पैन 2.0 घोटाले को लेकर दी चेतावनी, क्या है यह और कैसे रहें सुरक्षित?
सरकार ने पैन 2.0 घोटाले को लेकर दी चेतावनी (तस्वीर: फ्रीपिक)

सरकार ने पैन 2.0 घोटाले को लेकर दी चेतावनी, क्या है यह और कैसे रहें सुरक्षित?

Jul 23, 2025
03:35 pm

क्या है खबर?

भारत सरकार ने एक नए फिशिंग घोटाले को लेकर चेतावनी जारी की है, जिसमें लोगों को झूठे 'पैन 2.0' कार्ड का लालच देकर ठगा जा रहा है। इस घोटाले से लोगों की निजी और बैंक संबंधी जानकारी चुराने की कोशिश की जा रही है, ताकि उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा सके। प्रेस सूचना ब्यूरो और आयकर विभाग ने इस ईमेल को पूरी तरह फर्जी बताया है और नागरिकों को सतर्क रहने की सख्त सलाह दी है।

घोटाला  

क्या है यह फर्जी पैन कार्ड घोटाला?

यह घोटाला info@smt.plusoasis.com जैसे संदिग्ध ईमेल से चलाया जा रहा है, जिसमें 'पैन 2.0 कार्ड प्राप्त करें' जैसे विषय दिए गए हैं, ताकि लोगों को आकर्षित किया जा सके। यह ईमेल एक लिंक देता है, जिस पर क्लिक करने पर एक नकली वेबसाइट खुलती है जो असली पोर्टल जैसी दिखती है। इस साइट का मकसद सरकारी साइट जैसा दिखना होता है, जिससे लोग भ्रमित हो जाते हैं और अपनी संवेदनशील जानकारी वहां भर देते हैं।

तरीका

कैसे लोगों को ठगते हैं साइबर अपराधी

जब लोग उस ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करते हैं, तो वे एक नकली साइट पर पहुंचते हैं, जो असली सरकारी वेबसाइट की तरह दिखती है। वहां उनसे आधार नंबर, पैन नंबर, बैंक अकाउंट जानकारी और पासवर्ड जैसी जरूरी बातें मांगी जाती हैं, जिन्हें वे बिना सोचे भर देते हैं। जैसे ही व्यक्ति ये विवरण भरता है, जालसाज उसे चुरा लेते हैं और उसका दुरुपयोग पहचान की चोरी, पैसों की धोखाधड़ी और साइबर अपराधों के लिए करते हैं।

बचाव

ऐसी ठगी से कैसे रहें सुरक्षित?

सरकार ने लोगों से .gov.in या .nic.in वाले आधिकारिक ईमेल पते ही पहचानने की सलाह दी है, ताकि वे किसी धोखाधड़ी से बच सकें। बिना पुष्टि के किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और अनजान ईमेल से आए अटैचमेंट कभी डाउनलोड न करें, क्योंकि यह नुकसानदायक हो सकता है। ऐसी किसी घटना की सूचना तुरंत webmanager@incometax.gov.in या incident@cert-in.org.in पर दें। सतर्क रहना और दूसरों को भी जागरूक करना ही सबसे अच्छा, सुरक्षित और प्रभावी बचाव है।