Page Loader
रितेश देशमुख की फिल्म 'मस्ती 4' में तुषार कपूर की एंट्री, यूं जताई खुशी 
'मस्ती 4' में नजर आएंगे तुषार कपूर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@tusshark89)

रितेश देशमुख की फिल्म 'मस्ती 4' में तुषार कपूर की एंट्री, यूं जताई खुशी 

Jul 23, 2025
03:05 pm

क्या है खबर?

आने वाले समय में कई शानदार फिल्मों के सीक्वल दर्शकों के बीच आने वाले हैं। रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय साल 2004 में आई अपनी फिल्म 'मस्ती' की चौथी किस्त के साथ वापसी करने वाले हैं। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अब 'मस्ती 4' की स्टार कास्ट में अभिनेता तुषार कपूर शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग शुरू कर दी है।

रिपोर्ट

कहानी सुनते ही फिल्म के लिए भर दी थी हामी

मिड-डे के साथ खास बातचीत में तुषार ने खुद बताया कि 'मस्ती 4' में उनकी एंट्री हो चुकी है। उन्होंने कहा, "मैंने पहले भी तीनों कलाकारों के साथ अलग-अलग फिल्मों में काम किया है। इसलिए हमारे बीच की केमिस्ट्री को लेकर चिंतित होने की कोई वजह नहीं थी। टीम ने मेरा दिल खोलकर स्वागत किया। मुझे यकीन है कि ऑफ-स्क्रीन दोस्ती और मस्ती ऑन-स्क्रीन भी दिखाई देगी। मैंने कहानी सुनते ही इस फिल्म के लिए हामी भर दी थी।"

 फ्रैंचाइजी

फ्रैंचाइजी के बारे में जानिए

'मस्ती' के पहले भाग का निर्देशन इंदर ने किया था, जिसमें इन तीनों अभिनेताओं के साथ अमृता राव, जेनेलिया डिसूजा और लारा दत्ता अहम भूमिका में दिखाई दी थीं। इसके बाद 2013 फिल्म का सीक्वल 'ग्रैंड मस्ती' आया, जिसमें नई अभिनेत्रियां नजर आई थीं। 2016 में फिल्म की तीसरा भाग 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' रिलीज हुआ, जिसमें कॉमेडी के साथ हॉरर का तड़का लगा था। अब चौथी किस्त के साथ रितेश, विवेक और आफताब की तिकड़ी पहले भाग जैसी 'मस्ती' करेगी।