Page Loader
तनुश्री दत्ता को बॉलीवुड माफियों ने किया परेशान, बोलीं- अगर मेरी मौत हो गई तो?
तनुश्री दत्ता का बड़ा आरोप (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iamtanushreeduttaofficial)

तनुश्री दत्ता को बॉलीवुड माफियों ने किया परेशान, बोलीं- अगर मेरी मौत हो गई तो?

Jul 23, 2025
03:22 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोते-बिलखते हुए लोगों से मदद की गुहार लगा रही हैं। तनुश्री के मुताबिक उन्हें पिछले 4-5 साल से परेशान किया जा रहा है और अपने ही घर में वह उत्पीड़न का शिकार हो रही हैं। हालांकि, वीडियो में तनुश्री ने ये नहीं बताया था कि उन्हें कौन परेशान कर रहा है। अब उन्होंने इस पर बात की है। आइए जानें क्या कुछ बोलीं तनुश्री।

खुलासा

सबको पता है सुशांत के साथ क्या हुआ था?

ABP से हालिया बातचीत में तनुश्री ने कहा, "मुझे नाना पाटेकर परेशान कर रहा है। हालांकि, इसमें वो अकेला नहीं है।बॉलीवुड माफिया भी शामिल हैं। हम सबको पता है कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ क्या हुआ। उनके करीबी लोगों को हटाया गया था। ऐसा ही मेरे साथ हो रहा है। वो अकेला ये सब नहीं कर रहा है। ये लड़कियों को डराना चाहते हैं। वह खुद बोल चुका है कि वह एक्टर नहीं होता तो अंडरवर्ल्ड में होता।"

डर

इसमें अंडरवर्ल्ड का हाथ भी है- तनुश्री

तनुश्री बोलीं, "नाना अच्छा इंसान नहीं है। उसने अपना कैरेक्टर दिखा दिया है। इन सबको डर है कि मैंने कर लिया तो...ये लड़कियों को डराना चाहते हैं। सारी लड़कियों को डराना चाहते हैं। मुझे इसमें अंडरवर्ल्ड का हाथ भी दिखता है, मेरे सारे फोन, ईमेल हैक कर लिए गए हैं। मेरा बैंक अकाउंट भी हैक कर रहे हैं और काफी पैसे भी निकाल चुके हैं। आज के दिन मेरे साथ कुछ हो जाता है, मेरी मौत हो जाती है तो...।"

नापसंद

"मुझे दूसरी हीरोइनों की तरह हीरो के फार्महाउस में नहीं जाना"

अभिनेत्री ने आगे कहा, "मुझे दूसरी हीरोइनें जैसे काम करती हैं, वो सब नहीं करना है। मुझे हीरो के फार्म हाउस में नहीं जाना है। मुझे सस्ते रिएलिटी शो में नहीं जाना है। मैं कल जाउंगी पुलिस स्टेशन और बात करूंगी कि क्या करना है। जो वीडियो देखा है वो मेरी भड़ास है। 5 साल से मैंने बहुत कुछ झेला है। मुझसे अब झेला नहीं जा रहा है। मुझे कल रोना आ गया था।"

आरोप

नाना पर तनुश्री ने लगाया था यौन शोषण का आरोप

तनुश्री ने फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से अपने करियर की शुरुआत की थी और अपनी पहली ही फिल्म में उन्होंने ग्लैमर का ऐसा तड़का लगाया कि वह रातों-रात मशहूर हो गईं। नाना पाटेकर से लड़ाई के बाद तनुश्री ने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी। साल 2018 में जब दुनियाभर में मी टू अभियान चरम पर था, तब इससे बॉलीवुड भी अछूता नहीं रहा था। उस दौरान तनुश्री ने नाना पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।