भाजपा ने 5 राज्यों के चुनावों की तैयारियां तेज कीं, आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
भाजपा इस साल के अंत में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति तैयार करने के लिए आज दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक करेगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य शामिल होंगे। गौरतलब है कि नवंबर और दिसंबर में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं।
भाजपा की बैठक में क्या होगा?
NDTV के मुताबिक, भाजपा की बैठक में पांचों राज्यों की उन विधानसभा सीटों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जहां पर पार्टी कमजोर स्थिति में है। बैठक में इन सीटों पर पहले से ही उम्मीदवारों की पहचान करने पर बातचीत होगी, जिससे उन्हें चुनाव की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके। बतौर रिपोर्ट्स, इस बैठक में इन राज्यों के प्रमुख चुनावी मुद्दों और कांग्रेस की योजनाओं और वादों का मुकाबला करने पर भी चर्चा हो सकती है।
तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है भाजपा
आमतौर पर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति चुनाव की बैठक चुनाव आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा करने के बाद होती है, जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया जाता है। हालांकि, मई में हुए कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के हाथों मिली हार के बाद भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसके साथ ही अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले होने के कारण ये विधानसभा चुनाव और महत्वपूर्ण हो जाते हैं।
5 राज्यों में से केवल मध्य प्रदेश में सत्ता में है भाजपा
इस साल के अंत में जिन 5 राज्यों में चुनाव होने हैं, उनमें से केवल मध्य प्रदेश में ही भाजपा सत्ता में है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में है, जबकि तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की सरकार है। मिजोरम में भाजपा की सहयोगी मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) सरकार में है, लेकिन मणिपुर हिंसा को लेकर उसके भाजपा के साथ मतभेद सामने आए हैं। भाजपा राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अपनी खोई हुई साख को दोबारा हासिल करना चाहेगी।
भाजपा ने इन नेताओं को बनाया है चुनाव प्रभारी
बता दें कि भाजपा ने जुलाई के पहले सप्ताह में चुनाव प्रभारियों के नामों की घोषणा की थी। पार्टी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारी के नाम जारी किए थे। राजस्थान की जिम्मेदारी प्रहलाद जोशी, मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी भूपेंद्र यादव, छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी ओम प्रकाश माथुर और तेलंगाना की जिम्मेदारी प्रकाश जावड़ेकर को दी गई थी। इसके साथ जी किशन रेड्डी को तेलंगाना का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था।