Page Loader
दंतेवाड़ा हमला: शहीदों की अर्थी को मुख्यमंत्री बघेल ने दिया कंधा, कहा- बेकार नहीं जाएगी शहादत
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद जवानों की अर्थी को कंधा दिया (तस्वीर: वेबसाइट/@dprcg.gov.in)

दंतेवाड़ा हमला: शहीदों की अर्थी को मुख्यमंत्री बघेल ने दिया कंधा, कहा- बेकार नहीं जाएगी शहादत

लेखन गजेंद्र
Apr 27, 2023
02:48 pm

क्या है खबर?

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को दंतेवाड़ा पहुंचकर यहां नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और अर्थी को कंधा दिया। बघेल ने पत्रकारों को बताया, "जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। घटना के बाद मुठभेड़ हुई, जिसमें दो नक्सलियों को पकड़ा गया है। इसमें से एक का इलाज चल रहा है और दूसरा हमारी हिरासत में है। इस घटना से हमारा मनोबल टूटा नहीं है, बल्कि जवानों ने नक्सलियों से डटकर मुकाबला किया था।"

श्रद्धांजलि

क्या बोले भूपेश बघेल?

बघेल ने आगे कहा, "क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान चलता रहेगा।" इस मौके पर राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, सांसद दीपक बैज, फूलोदेवी नेताम, बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी और दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने जवानों को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि 26 अप्रैल को नक्सलियों ने जवानों के काफिले को IED से उड़ा दिया था, जिसमें डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के 10 जवान शहीद हो गए थे।

ट्विटर पोस्ट

भूपेश बघेल ने दिया जवानों की अर्थी को कंधा