
केजरीवाल ने अपने जन्मदिन पर मनीष सिसोदिया को याद किया, लिखा- वे झूठे मामले में बंद
क्या है खबर?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अपने जन्मदिन पर ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा और उसमें अपने सहयोगी और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया को याद किया।
उन्होंने अंग्रेजी में ट्वीट किया, 'आज मेरा जन्मदिन है। कई लोग अपनी शुभकामनाएं भेज रहे हैं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। लेकिन मुझे मनीष की याद आ रही है। वह झूठे मामले में जेल में हैं।'
उन्होंने पोस्ट में लोगों को बच्चों की शिक्षा के लिए प्रतिज्ञा भी दिलवाई।
याद
शिक्षा से मनीष खुश होंगे- केजरीवाल
केजरीवाल ने लिखा, 'आइए आज हम सब प्रतिज्ञा करें कि हम भारत में प्रत्येक बच्चे को सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए क्षमता के अनुसार हरसंभव प्रयास करेंगे। वही मजबूत भारत की नींव रखेंगे। इससे भारत को नंबर 1 बनाने के हमारे सपने को साकार करने में मदद मिलेगी। इससे मनीष भी खुश होंगे।'
इससे पहले मंगलवार को दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर सिसोदिया के जल्द जेल से बाहर आने की उम्मीद जताई थी।
सजा
170 दिनों से जेल में बंद हैं सिसोदिया
सिसोदिया शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 170 दिनों से जेल में बंद हैं। मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अलग-अलग केस दर्ज किया है। दोनों मामलों की सुनवाई सत्र न्यायालय में चल रही है।
सिसोदिया जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुके हैं। हालांकि, कोर्ट ने 4 अगस्त को उन्हें अस्थायी राहत देने से इनकार कर दिया और नियमित जमानत की याचिका सितंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की।