पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: TMC की शानदार जीत, भाजपा दूसरे नंबर पर
पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) का दबदबा कायम रहा है। चुनाव आयोग द्वारा मंगलवार देर रात जारी नतीजों के मुताबिक, TMC ने 30,391 ग्राम पंचायत सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 1,767 सीटों पर आगे है। भाजपा दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी है। भाजपा 8,239 ग्राम पंचायत सीटें जीत चुकी है और 447 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस ने 2,158 सीटें जीतीं और 151 पर आगे चल रही है।
पंचायत समिति परिणामों में भी TMC आगे
पंचायत समिति में तृणमूल कांग्रेस के 2,612 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है और उसके 627 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। भाजपा ने 275 सीटें जीत ली हैं और 149 पर आगे चल रही है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने 63 सीट जीती है और 53 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस को भी 50 सीटों पर जीत मिली है। बता दें कि राज्य में 9,728 पंचायत समिति सीट हैं।
जिला परिषद का क्या परिणाम रहा?
राज्य में जिला परिषद की 928 सीटें हैं। इनमें से TMC ने 570 पर जीत दर्ज की है और 194 पर आगे चल रही है। भाजपा को 18 पर जीत मिली है और 7 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे हैं। माकपा ने 2 पर जीत दर्ज की है और 2 पर ही उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। कांग्रेस ने 5 सीटें जीती हैं और 7 पर उसके उम्मीदवार आगे है। 122 सीटों का परिणाम अभी तक नहीं आया है।
हिंसक रहा पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव
चुनाव आयोग ने 8 जून को पश्चिम बंगाल में चुनावी तारीखों का ऐलान किया था और हिंसा के बीच 8 जुलाई को मतदान हुआ था। इस दौरान हुई हिंसा में कम से कम 39 लोगों की मौत हुई है। कई इलाकों में पोलिंग बूथों पर बैलेट बॉक्स में आग लगाने, बूथ कैप्चरिंग से लेकर बैलेट पेपर फाड़ने की घटनाएं सामने आई थीं। इसके बाद 10 जुलाई को 19 जिलों के 696 बूथों पर दोबारा मतदान करवाया गया था।
मुख्यमंत्री ने जताया मतदाताओं का आभार
चुनावों में TMC को मिली जीत से उत्साहित पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल के गांवों में हर तरह से TMC है। मैं TMC के प्रति लोगों के प्यार, स्नेह और समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं। इस चुनाव ने साबित कर दिया है कि केवल TMC ही राज्य के लोगों के दिल में रहती है।"