दंतेवाड़ा नक्सली हमला: 50 किलो विस्फोटक का हुआ इस्तेमाल, जवानों की वैन के उड़े परखच्चे
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को हुए बड़े नक्सली हमले में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। बतौर रिपोर्ट्स, नक्सलियों ने धमाका करने के लिए करीब 50 किलोग्राम IED का इस्तेमाल किया था। इसके कारण छत्तीसगढ़ पुलिस की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों को लेकर जा रही वैन के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर एक बड़ा गड्ढा हो गया। इस धमाके में DRG के 10 जवान शहीद हो गए, जबकि वैन चालक की मौत हो गई।
किराये की वैन में सफर कर रहे थे जवान- रिपोर्ट
NDTV के मुताबिक, DRG के जवान किराये की एक मिनी वैन में यात्रा कर रहे थे। इस तरह के वाहन में किसी तरह की बैलिस्टिक सुरक्षा नहीं होती है। इसी कारण आशंका है कि वैन उड़कर धमाके की जगह से करीब 20 फीट की दूरी पर जाकर गिर गई। प्रादेशिक सेना के पूर्व प्रमुख मेजर जनरल अश्विनी सिवाच (रिटार्यड) ने NDTV को बताया कि संभावना है कि नक्सलियों ने जाल बिछाकर वाहन को निशाना बनाया था।
हमलावरों की जंगलों में तलाश जारी
बतौर रिपोर्ट्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), छत्तीसगढ़ पुलिस और अन्य सुरक्षाबल हमलावरों की तलाश में जंगलों में अभियान चला रहे हैं। DRG को इलाके में नक्सलियों के होने की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया गया था। जवान नक्सलियों की तलाश में क्षेत्र का दौरा कर रहे थे और उनका वाहन गुजरते ही नक्सलियों द्वारा सड़क के बीच में लगाए IED में विस्फोट हो गया।
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने दंतेवाड़ा जाएंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नक्सली हमले में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि देने और स्थिति की समीक्षा करने के लिए गुरुवार को दंतेवाड़ा जाएंगे। उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जिसके कारण बौखलाकर नक्सलियों ने यह कायराना हरकत की है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अंतरराज्यीय तलाशी अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है।
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।' केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हमले पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।