विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा तैयार, 4 राज्यों में नियुक्त किया चुनाव प्रभारी
आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा ने 4 राज्यों में चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारी के नामों की घोषणा कर दी। इनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना शामिल है। राजस्थान में एक चुनाव प्रभारी और 2 सह चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं। चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, सह प्रभारी नितिन पटेल और कुलदीप विश्नोई हैं। छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी ओम प्रकाश माथुर को दी गई और सह प्रभारी स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को बनाया गया है।
प्रकाश जावड़ेकर को तेलंगाना की जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश का चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव को बनाया गया है, जबकि सह चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को दी गई है। तेलंगाना में प्रकाश जावड़ेकर प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं, उनके साथ सुनील बंसल सह चुनाव प्रभारी हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से पत्र जारी कर नामों की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि इनकी नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तत्काल प्रभाव से लागू है।