
गुजरात विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट
क्या है खबर?
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है।
इस चरण में उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में अपना वोट डाला है और उन्होंने मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की है।
1 दिसंबर को पहले चरण में राज्य की 89 सीटों पर मतदान हो चुका है। इन चुनावों के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।
गुजरात विधानसभा चुनाव
किस जिले की कितनों सीटों पर हो रहा चुनाव?
चुनाव आयोग के अनुसार, दूसरे चरण में बनासकांठा जिले की नौ, पाटन की चार, महेसाणा की सात, साबरकांठा की चार, अरवल्ली की तीन, गांधीनगर की पांच, अहमदाबाद की 21, खेड़ा की छह, महिसागर की तीन, आणंद की सात, पंचमहल की पांच, दादोह की छह, वडोदरा की 10 और छोटा उदयपुर की तीन विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।
इस चरण में जिन सीटों में चुनाव होना है उनमें नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का क्षेत्र भी शामिल है।
गुजरात विधानसभा चुनाव
कितनी है मतदाताओं की संख्या?
गुजरात विधानसभा चुनाव के इस चरण में राज्य की 51 प्रतिशत सीटों पर मतदान होगा। इनमें 74 सीटे सामान्य, छह अनुसूचित जाति और 13 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।
इस चरण में कुल 2.51 करोड़ मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 1.22 करोड़ महिला मतादाता हैं। इसी तरह 18-19 वर्ष के 5.96 लाख और 90 साल से अधिक उम्र के 5,400 मतदाता हैं।
26,409 बूथों पर होने वाले मतदान के लिए 36,000 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का इस्तेमाल किया जाएगा।
गुजरात विधानसभा चुनाव
दांव पर लगी है मुख्यमंत्री सहित आठ मंत्रियों की किस्मत
गुजरात विधानसभा चुनाव के इस चरण में अहमदाबाद, घाटलोडिया, नरोडा, वटवा, विसनगर, थराद, महेसाणा, विरमगाम, गांधीनगर (दक्षिण), खेडब्रह्मा, मांजलपुर, वाघोडिया, खेरालु, दस्कोई, छोटा उदेपुर, संखेडा आदि सीटे महत्पूर्ण हैं।
इस चरण में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, जगदीश विश्वकर्मा, मनीषा वकील, अर्जुन चौहाण सहित आठ मंत्रियों की किस्मत भी दांव पर लगी है।
घाटलोडिया से मुख्यमंत्री पटेल, वीरमगाम से हार्दिक पटेल, दक्षिण गांधीनगर से अल्पेश ठाकोर और वडगाम से जिग्नेश मेवाणी चुनाव मैदान में हैं।
जानकारी
पिछले चुनाव में क्या रहे थे नतीजे?
2017 में इन 93 सीटों में से 51 पर भाजपा उम्मीदवारों को जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस ने 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसी तरह तीन सीटें निर्दलियों के पाले में गई थीं। इनमें एक निर्दलीय जिज्ञेश मेवाणी अब कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।
गुजरात विधानसभा चुनाव
पहले चरण में हुआ था लगभग 63 प्रतिशत मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कई जिलों में औसत से कम मतदान दर्ज किया गया था। इस चरण की 89 सीटों पर कुल 63.31 प्रतिशत ही मतदान हुआ था।
यह आंकड़ा 2017 में हुए चुनाव से 5.20 प्रतिशत कम था। इस बार पिछले 10 सालों में सबसे कम मतदान हुआ है।
इसे देखते हुए चुनाव आयोग ने गुजरात में दूसरे चरण से पहले मतदाताओं से बूथों तक आने और अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है।
दागी उम्मीदवार
गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ रहे करीब 20 प्रतिशत उम्मीदवार दागी
हाल ही में सामने आई एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ रहे कुल 1,621 उम्मीदवारों में से 330 उम्मीदवारों (करीब 20 प्रतिशत) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इनमें सर्वाधिक 61 उम्मीदवार आम आदमी पार्टी (AAP) के हैं, वहीं कांग्रेस के 60 उम्मीदवार और राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के 32 उम्मीदवार दागी हैं।
दागी उम्मीदवारों की संख्या 2017 विधानसभा चुनाव के मुकाबले बढ़ी है और तब 238 उम्मीदवार दागी थे।
जानकारी
मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इसके अलावा बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है।