कोरोना वायरस: किराने का सामान खरीदकर घर लौटने पर जरूर करें ये काम
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के केस हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं और अभी तक इसको मात देने वाली कोई वैक्सीन भी नहीं बनी है। इसलिए सतर्कता ही इसका एकमात्र बचाव है।
ऐसे में अगर आप किराने का सामान खरीदने के बाद घर लौटे तो आपको अपनी सुरक्षा को बरकरार रखने के लिए कुछ अहम बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।
चलिए फिर उन अहम बातों पर ही गौर फरमाते हैं क्योंकि आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है।
#1
सबसे ज्यादा जरूरी है हाथों को साफ करना
जब आप घर से बाहर होते हैं तो यकीनन आप कई तरह की चीजों को छूती होंगे। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि घर में घुसने से पहले ही हाथों को सैनिटाइज कर लें।
बेहतर होगा कि आप अपनी पॉकेट में एक सैनिटाइजर रखें और घर की बेल बजाने से पहले हाथों को सैनिटाइजर कर लें।
वहीं घर में घुसते ही अपने हाथों को सबसे पहले साबुन और पानी से अच्छी तरह से धोएं।
#2
सभी सामानों को डिसइंफेक्ट करना है जरूरी
किराने की थैली, आपकी चाबियां, पर्स और मोबाइल आदि पर वायरस आराम से कई घंटों के लिए अपना कब्जा कर सकता है।
इसलिए वायरस के प्रभाव से बचने के लिए यह सलाह दी जाती है कि इन वस्तुओं को अपने स्थान पर बिना डिसइंफेक्ट किए न रखें।
बेहतर होगा अगर आप बाहर से लाए गए किराने के समान को घर की ऐसी जगह पर लगभग 24 घंटे के लिए आइसोलेट कर दें जहां परिवारवालों का आना-जाना न हों।
#3
कपड़ो को बदलें
जब आप बाहर से किराने का सामान खरीदकर लाएं तब आप ऊपर वाले दोनों स्टेप के बाद अपने फुटवियर को बाहर निकालें और सीधे बाथरूम में जाएं।
फिर बाहर पहनकर गए कपड़ों को गर्म पानी की बाल्टी में डिटर्जेंट समेत डूबों दें। इसके बाद आप खुद भी अच्छी तरह नहाकर दूसरे धुले हुए कपड़े पहनें।
इसी के साथ फुटवियर को कुछ घंटे घर से बाहर रखने के बाद उनको डिसइंफेक्ट करके ही घर में लाएं।
#4
फेस मास्क का भी रखें ध्यान
अगर आप कपड़े से बने फेस मास्क को बाहर पहनकर गए थे तो घर लौटने के बाद उसको अच्छे से धो लें।
दरअसल जब आप बाहर होते हैं तो आपकी सांस की बूंदों से लेकर खांसने और छींकने पर कीटाणु आपके मास्क में ही होते हैं।
इस प्रकार हर बार इस्तेमाल के बाद गर्म पानी और साबुन की मदद से इन मास्क को धोना आवश्यक है।
इसी के साथ समय-समय मास्क को बदलते भी रहें।